राजस्थान में कोरोना के 6 नए मामले, राज्य में कुल संख्या 210 हुई

कैंसर अस्पताल की दो और नर्सिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

दिल्ली के कैंसर अस्पताल की दो और नर्सिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, इससे पहले एक डॉक्टर सहित चार कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था.
Two more nursing staff of Delhi State Cancer Institute have been tested positive for #COVID19. Earlier, four staff including a doctor were found positive at the hospital.
8000 से अधिक सैंपल टेस्ट किये
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हमारी रणनीति संतोषजनक है. हम ट्रेसिंग, आइसलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के जरिए अच्छे रिजल्ट भी पा रहे हैं. 9 लैबों में पीसीआर टेस्ट जारी है. हमने अब तक 8000 से अधिक सैंपल का टेस्ट किया है. हम ट्रेसिंग, आइसलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के जरिए अच्छे रिजल्ट भी पा रहे हैं. 9 लैबों में पीसीआर टेस्ट जारी है. हमने अब तक 8000 से अधिक सैंपल का टेस्ट किया है.
कोरोना वायरस के 3 और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीजों में से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं.
3 more COVID19 patients have been cured and have fully recovered; 7 out of total 10 patients have recovered so far: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo(file pic) pic.twitter.com/frhscPEcPT
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में उम्मीद वेल्फेयर सोसाइटी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों का मुफ्त में हेल्थ चेकअप किया और दवाईयां दी.
Jammu & Kashmir: NGO Ummeed Welfare Society provides medicines & health check-up free of cost to labourers in Poonch amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/Mtq4xrbCKS
सीआरपीएफ अधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए गए
एहतियात के तौर पर डीजी सीआरपीएफ और अन्य वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं. सीआरपीएफ के लगभग 20 अधिकारी होम क्वारंटाइन में है.
As a precaution, DG CRPF has given his samples for COVID-19 testing along with other senior CRPF officials. Almost 20 top CRPF officials are under self/home quarantine: CRPF sources https://t.co/jWqZEc6ya7
राजस्थान में कोरोना वायरस के 6 नए पॉजिटिव मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस के 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या 210 हुई.
6 new positive cases (including 1 Tablighi Jamaat returnee) of Coronavirus reported in the state; the total number of positive cases in the state now stands at 210: Rajasthan Health Department
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन के बाद की स्थिति के मद्देनजर आज सुबह 10 बजे 11 समितियों और 12 नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
CM Yogi Adityanath to chair a meeting of officers of the 11 committees constituted to oversee the situation following enforcement of lockdown & 12 nodal officers, at 10 AM today. Chief Secretary, Additional Chief Secretary & other senior officer to be remain present. (file pic) pic.twitter.com/xYaanVKYsu
जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया
मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है.
Out of total 30 Tablighi Jamaat returnees 23 test negative for Coronavirus, reports of 7 returnees awaited: Mathura Health department
गाजियाबाद पुलिस 5 महिलाओं सहित 10 इंडोनेशियाई नागरिकों पर मामला दर्ज किया
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाली 5 महिलाओं सहित 10 इंडोनेशियाई नागरिकों पर IPC की धारा 188,धारा 269,धारा 270,महामारी रोग अधिनियम और विदेशी अधिनियम, 1897 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है.
Ghaziabad Police: 10 Indonesians including 5 women, who attended Tablighi Jamaat event in Delhi last month, have been booked under Section 188, Section 269, Section 270 of IPC, sections of Epidemic Diseases Act & Foreigners Act, 1897. They have been placed under quarantine.
भारत में अब तक 3374 कन्फर्म केस
देश में COVID-19 के कन्फर्म मामले बढ़कर 3374 हो गए हैं. जिसमें 3030 एक्टिव केस हैं, अब तक 77 लोगों की जान जा चुकी है. 266 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
Increase of 302 #COVID19 cases in the last 12 hours; Total number of #COVID19 positive cases rise to 3374 in India (including 3030 active cases, 267 cured/discharged/migrated people and 77 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/lpRhHeYEFb
लॉकडाउन से गंगा के जल की गुणवत्ता में सुधार
लॉकडाउन से गंगा के जल की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है. प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सारी इंडस्ट्री बंद हो गईं हैं. जिससे लॉकडाउन के बाद गंगा के जल की गुणवत्ता में 40 से 50% तक सुधार आया है.
# Water quality of River Ganga in Kanpur improves as industries are shut due to #Coronaviruslockdown. As per Dr PK Mishra, Professor at Chemical Engineering&Technology, IIT-BHU,Varanasi, there has been 40-50% improvement in quality of water in Ganga pic.twitter.com/9uYInk01ji
गाजियाबाद जिले में कोरोना के कुल 23 मामले है जिसमें 3 लोग ठीक हुए
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 23 है जिनमें से तीन लोग ठीक भी हो चुके हैं.
The total number of Coronavirus cases in the district is 23 including 3 discharged/cured patients: Chief Medical Officer, Ghaziabad
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 16 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया.
16 people have tested positive for #Coronavirus: King George's Medical University (KGMU), Lucknow
लॉकडाउन की वजह से बेरोजगाए हुए पंचकूला के पेंटर ने लगाई मदद की गुहार
पंचकुला में पेंटर पवन कुमार ने चंडीगढ़-पंचकूला रोड पर अपने घर के बाहर "हेल्प अस" लिखा पोस्टर लगाया है, उनका कहना हैं, लॉकडाउन के कारण, मुझे अब कोई काम नहीं मिल रहा. पैसा बचा नहीं है मेरी मदद कीजिये ताकि मैं अपने बच्चों को खिला सकूं.
Panchkula: Pawan Kumar,a daily wage painter has put up a"Help Us" poster outside his house on Chandigarh-Panchkula road, says,"Due to lockdown,I've got no work now. It's difficult to even buy food as I don't have any money left.Govt should help me so that I can feed my children". pic.twitter.com/8pF2NRNMF2
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 8 नए मामले
नोएडा गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए है. जिले में कुल मामलों की संख्या 58 हो गई है.
The total number of COVID19 positive cases in Gautam Budh Nagar district rises to 58 including 8 fresh positive cases: District Surveillance Officer, Gautam Budh Nagar
आगरा में 3 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया
आगरा में 3 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये लोग पहले पॉजिटिव आये लोगों के संपर्क में आए थे. जिले में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 48 हो गई हैं.
3 more people (contacts of earlier positive cases) in Agra test positive for COVID19, taking the total number of positive cases in the district to 48: Agra District Magistrate Prabhu N Singh
नासिक के भद्रकाली में रहने वाली सेक्स वर्कर्स को लॉकडाउन के कारण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है.
Maharashtra: Sex workers residing in Nashik's Bhadrakali are facing a financial crisis due to lockdown, in the wake of #coronavirus outbreak. They say, "If all citizens of the country are getting help from govt why we should be left behind. Govt should help us too." pic.twitter.com/Dq0hUq2owR
सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते दिखे लोग
मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह लोगों की भीड़ दिखी, लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते दिखे.
मध्य प्रदेश के सेंधवा में तीन टेस्ट पॉजिटिव आए
मध्यप्रदेश के सेंधवा में तीन लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेडिकल अधिकारी बताया कि सउदी से लौटे 90 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि फिलहाल उनकी रिपोर्ट आनी है.
MP: 3 patients have tested positive for #coronavirus in Sendhwa of Barwani.Block Medical Officer says,"they are kin of a 90-year-old person who had died after returning from Saudia Arabia.However, his reports are awaited.We'll collect samples of all ppl they came in contact with" pic.twitter.com/vKraNvC5De
लॉकडाउन से अखबार की बिक्री में काफी कमी
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई है जिससे विक्रेताओं को काफी नुकसान हो रहा है, एक विक्रेता ने बताया हॉकर्स की बहुत कमी है, ग्राहक भी डरे हुए हैं, अखबार नहीं ले रहे हैं. 2 दिन अखबार डाल रहे हैं 2 दिन नहीं डाल रहे, इसलिए हमें पैसे की कोई उम्मीद नहीं है.
: COVID-19: देश में 3,000 के पार पहुंचे कंफर्म केस, 75 लोगों की मौत
COVID-19: सूरत में एक 61 साल की महिला की मौत
गुजरात के सूरत में एक 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. इस महिला को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था.
मेरठ: शहर में लोगों ने पुलिस वाहनों पर फूलों की वर्षा की
मेरठ: #CoronavirusPememic के दौरान पुलिस सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए शहर में लोगों ने पुलिस वाहनों पर फूलों की वर्षा की। pic.twitter.com/tXLH2DJ2qZ
COVID-19: देश में अब तक 3072 कन्फर्म केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 अप्रैल की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 2784 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 3072 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है. 212 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

अन्य समाचार