जागरण संवाददाता, छपरा : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के खाते में पोशाक राशि भेज दी गई है। कोरोना संकट के बीच शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के खाते में राशि डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी है। इसी सप्ताह साइकिल राशि भी बच्चों के खाते में भेजने की तैयारी चल रही है। छात्र -छात्राओं को साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, किशोरी स्वास्थ्य जैसी योजनाओं की राशि दी जाएगी। राशि उन्हीं छात्र-छात्राओं के मिली है जिनकी उपस्थिति वर्ग में 75 फीसदी है।
शिक्षा विभाग के योजना लेखा संभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब 8 लाख 40 हजार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। छह लाख 26 हजार 493 का खाता खुला है। उनमें से पांच लाख 69 हजार 536 की डीबीटी के तहत नाम इंट्री की गई जिसमें चार लाख 17 हजार 516 छात्र-छात्राओं की 75 फीसदी वर्ग में उपस्थित होने पर खाते में पोशाक राशि भेजी गई। जबकि एक लाख 20 हजार 20 विद्यार्थी वर्ग में 75 फीसदी उपस्थित नहीं होने के कारण योजना से वंचित हो जा रहे है। इस बार शिक्षा विभाग ने पहली बार योजनाओं की राशि राज्य मुख्यालय से ही सीधे विद्यार्थियों के खाते में डालने की व्यवस्था की है। इसके लिए मेधा साफ्ट नामक एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर में एक-एक बच्चे का ब्योरा अपलोड किया गया है। उसमें हाजिरी, खाता संख्या समेत बच्चों की तमाम जानकारी को अप्रूव करेंगे। उसके बाद ही राशि उनके खाते में जाएगी। इनसेट :
लहलादपुर में 336 लोगों की हुई स्क्रीनिग, आइसोलेशन केंद्र रह रहे सिर्फ नौ लोग यह भी पढ़ें
स्कूल बच्चों को इन योजना की भेजी जाएगी राशि :
-मुख्यमंत्री बालिका (इंटर) प्रोत्साहन योजना के तहत 10 हजार
- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (10वीं में फर्स्ट डिवीजन सामान्य व बीसी-2) में 10 हजार
-मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (10वीं में फर्स्ट डिवीजन सामान्य व अल्पसंख्यक) 03 हजार
-मुख्यमंत्री बालिका/बालक साइकिल योजना में15 सौ
-बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (9वीं से 12वीं की छात्राओं के लिए) में 06 सौ
-मुख्यमंत्री पोशाक योजना (कक्षा-1,2 के सभी) में 07 सौ
-मुख्यमंत्री पोशाक योजना (कक्षा 3 से पांच) में 01 हजार
-मुख्यमंत्री पोशाक योजना (कक्षा 6 से 8 के सभी) में 03 सौ -मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (7वीं से 12वीं) में 06 सौ
-छात्रवृत्ति योजना (कक्षा एक से चार के सभी) 01 हजार
-5 से 6 के सभी विद्यार्थी को 18 सौ
-प्रति विद्यार्थी 7 से 10 के सभी विद्यार्थी को
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस