यूपी: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 58 हुई
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं।
The total number of COVID19 positive cases in Gautam Budh Nagar district rises to 58 including 8 fresh positive cases: District Surveillance Officer, Gautam Budh Nagar
आगरा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आए सामने
आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए)। इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है।
3 more people (contacts of earlier positive cases) in Agra test positive for COVID19, taking the total number of positive cases in the district to 48: Agra District Magistrate Prabhu N Singh
मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भीड़ देखी गई
मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भीड़ देखी गई। यहां पर लोग सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते दिखे।
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई है, जिससे विक्रेताओं को काफी नुकसान हो रहा है। एक विक्रेता ने बताया कि हॉकर्स की बहुत कमी है। ग्राहक भी डरे हुए हैं। अखबार नहीं ले रहे हैं। 2 दिन अखबार डाल रहे हैं 2 दिन नहीं डाल रहे, इसलिए हमें पैसे की कोई उम्मीद नहीं है।
पाकिस्तान में कल तक कोरोना वायरस के अब तक 2818 मामले आए सामने, 41 की मौत
पाकिस्तान में कल तक कोरोना वायरस के 2818 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 1131 मामले पंजाब में हैं, 839 सिंध में, 383 खैबर पख्तूनख्वा में, 175 बलूचिस्तान में, 193 गिलगित बाल्टिस्तान में, 75 इस्लामाबाद में और 12 पीओके में। पाकिस्तान में कोरोना की वजह से अब तक 41 मरीजो की मौत हो चुकी है
देश में कोरोना का कहर जारी, CRPF के अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि, DG ने खुद को किया क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इस बीच सीआरपीएफ के एक अधिकारी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अधिकारी से संपर्क में आए तमाम लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने भी खुद को ऐहतियात के तौर पर क्वारनटीन में रखने का फैसला लिया है।