COVID-19: सूरत में 61 साल की महिला की मौत

आगरा में 3 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

आगरा में 3 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये लोग पहले पॉजिटिव आये लोगों के संपर्क में आए थे. जिले में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 48 हो गई हैं.
3 more people (contacts of earlier positive cases) in Agra test positive for COVID19, taking the total number of positive cases in the district to 48: Agra District Magistrate Prabhu N Singh
नासिक के भद्रकाली में रहने वाली सेक्स वर्कर्स को लॉकडाउन के कारण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है.
Maharashtra: Sex workers residing in Nashik's Bhadrakali are facing a financial crisis due to lockdown, in the wake of #coronavirus outbreak. They say, "If all citizens of the country are getting help from govt why we should be left behind. Govt should help us too." pic.twitter.com/Dq0hUq2owR
सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते दिखे लोग
मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह लोगों की भीड़ दिखी, लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते दिखे.
मध्य प्रदेश के सेंधवा में तीन टेस्ट पॉजिटिव आए
मध्यप्रदेश के सेंधवा में तीन लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेडिकल अधिकारी बताया कि सउदी से लौटे 90 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि फिलहाल उनकी रिपोर्ट आनी है.
MP: 3 patients have tested positive for #coronavirus in Sendhwa of Barwani.Block Medical Officer says,"they are kin of a 90-year-old person who had died after returning from Saudia Arabia.However, his reports are awaited.We'll collect samples of all ppl they came in contact with" pic.twitter.com/vKraNvC5De
लॉकडाउन से अखबार की बिक्री में काफी कमी
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई है जिससे विक्रेताओं को काफी नुकसान हो रहा है, एक विक्रेता ने बताया हॉकर्स की बहुत कमी है, ग्राहक भी डरे हुए हैं, अखबार नहीं ले रहे हैं. 2 दिन अखबार डाल रहे हैं 2 दिन नहीं डाल रहे, इसलिए हमें पैसे की कोई उम्मीद नहीं है.
: COVID-19: देश में 3,000 के पार पहुंचे कंफर्म केस, 75 लोगों की मौत
COVID-19: सूरत में एक 61 साल की महिला की मौत
गुजरात के सूरत में एक 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. इस महिला को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था.
मेरठ: शहर में लोगों ने पुलिस वाहनों पर फूलों की वर्षा की
मेरठ: #CoronavirusPememic के दौरान पुलिस सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए शहर में लोगों ने पुलिस वाहनों पर फूलों की वर्षा की। pic.twitter.com/tXLH2DJ2qZ
COVID-19: देश में अब तक 3072 कन्फर्म केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 अप्रैल की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 2784 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 3072 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है. 212 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

अन्य समाचार