दरभंगा। दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से तब्लीगी जमात से आए लोगों में एक दरभंगा का भी व्यक्ति शामिल है। पुलिस तकनीकी सेल की मदद से नगर थानाक्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 20, 21, 22 और 24 को जोड़ने वाले एक मोहल्ला से खोज निकाला। पूछताछ के बाद जो बातें सामने आई, उससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप है। मरकज से लौटे शख्स का भाई दरभंगा समाहरणालय के सुरक्षा गाड़ी का चालक है। वह अपने भाई के संपर्क में था। इस बात की सूचना मिलते ही सुरक्षा गाड़ी पर तैनात चार सिपाहियों को तत्काल उक्त गाड़ी से हटा दिया गया है। स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा दिया गया। तत्काल चारों सिपाहियों को क्वारंटाइन होम में रखा गया है। इधर, मरकज से लौटे शख्स सहित उसके भाई को थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा और स्थानीय पार्षद मधुबाला सिन्हा, शिवगतुल्लाह खां, संजुला देवी, बेला देवी, नफीसुल हक रिकू, गौरी शंकर राय, रियाज कादरी, सर्फे आलम तमन्ना, नवीन सिन्हा, अजय जालान आदि के मदद से डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की जांच कराई गई। बताया जाता है कि दोनों की जांच रिपोर्ट रविवार को प्राप्त होगी। वहीं, परिवार के 12 लोगों को घर में ही क्वारंटाइन होम में रखा गया है। बताया गया कि वह नौ मार्च को दिल्ली गया था। पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई को लाने गया था, जो अरब से लौटने वाला था। लेकिन, उसका भाई अरब से नहीं आया। इसके बाद वह मरकज चला गया। जहां से लौटकर वह अपने घर आ गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसका भाई अरब से क्यों नहीं आया। पुलिस को आशंका है कि वह अरब से आने के बाद कहीं छिप गया है। इस संदर्भ में परिवार के लोग पुलिस को कोई खास मदद करने को तैयार नहीं है। यही कारण रहा कि मरकज से वापस हुए शख्स को घर से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जो मोबाइल नंबर पुलिस को प्राप्त हुआ, उस पर फोन करने के बाद बताया कि उसका घर किलाघाट और लालबाग रोड में है, जो दो अलग-अलग मोहल्ले हैं और दोनों के बीच की दूरी भी अधिक है। ऐसे में जब पुलिस ने फिर से फोन किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। देर रात तक इस परिवार की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी। शनिवार की सुबह फिर से पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों व तकनीकी सेल की मदद से इनको खोज निकालने में सफल रही। थानाध्यक्ष झा ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का काफी सहयोग मिला है।
लॉकडाउन के उल्लंघन में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस