जिले में कोरोना संक्रमित 6 मरीज, नौ प्रखंडों के 36 गांव पूर्ण लॉकडाउन

सिवान । रघुनाथपुर प्रखंड के गांव में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आधा दर्जन हो गई है। हालांकि इसमें चार मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिनकी तीसरी रिपोर्ट का सभी को इंतजार है। रघुनाथपुर में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार की शाम ही जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने पूरे गांव के साथ तीन किलोमीटर परिधि में स्थित गांवों को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने का आदेश जारी कर दिया तथा कोरोना संक्रमित मरीज के घर को कोरोना संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनिटाइज करने का भी आदेश दिया है। जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, उस गांव की चारों तरफ पांच किलोमीटर तक बफर जोन घोषित किया गया है। रघुनाथपुर के बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा के आदेश पर पंजवार पंचायत को चारों तरफ से सील कर दिया गया है तथा आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। बता दें कि संक्रमित मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। देर शाम डीएम ने उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, एसडीओ संजीव कुमार सहित वरीय पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कई गांवों को कंटेंमेंट जोन यानी पूर्णत लॉकडाउन घोषित कर दिया। सभी सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया। साथ ही किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र से पलायन करने वाले या प्रवेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

बताते चलें कि जिले में 27 मार्च को पहला कोरोना का संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद 31 मार्च को बड़हरिया प्रखंड में दो, दरौली व हसनपुरा प्रखंड में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को रघुनाथपुर के पंजवार गांव के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इन क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन में किया गया है शामिल :
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पहचान होने के बाद तीन किलोमीटर परिधि में आने वाले गांवों को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। रघुनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा प्रतिवेदन के अनुसार पंजवार पंचायत के पंजवार गांव के साथ पूरब में टारी पंचायत का बाजार, पश्चिम में पंजवार पंचायत का अमहरा और मियांचारी गांव समेत तीन किलोमीटर की परिधि में अवस्थित क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके पूर्व नौतन, सिवान सदर और जीरादेई प्रखंड के आठ गांव तथा दरौली, गुठनी, बड़हरिया, हसनपुरा व दारौंदा प्रखंड के विभिन्न 24 गांवों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। जहां अभी भी आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है। निगरानी के लिए की गई गश्त दल की प्रतिनियुक्ति :
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कंटेंनमेंट घोषित किए गए क्षेत्र को पूरी तरह से बांस बल्ली लगाकर पूर्ण तरीके से लॉक कर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया गया है। साथ ही मार्गाें की सतत निगरानी के लिए चौकीदार व गश्त दलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई :
किसी भी व्यक्ति द्वारा कंटेंमेंट घोषित किए गए क्षेत्र से बाहर पलायन अथवा बाहर से क्षेत्र में प्रवेश करने पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नियम का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 व 270 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित व्यक्ति को अविलंब हिरासत में लेकर कारावास में भी डाल दिया जाएगा। डोर-टू-डोर होगा आवश्यक वस्तुओं का वितरण :
कंटेंमेंट जोन के भीतर की सभी दुकानें बंद होने के कारण आवश्यक वस्तुओें जैसे चावल, दाल, गेहूं, हरी सब्जी इत्यादि का वितरण संबंधित पंचायतों के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता पैकेट तैयार कर डोर-टू-डोर वितरण करेंगे। डीलर के माध्यम से हीं आवश्यक वस्तुओं की पैकेजिग व आपूर्ति कराई जाएगी। क्षेत्र को किया जाएगा सैनिटाइज्ड :
जिला वैक्टर बोर्न पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन को पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज्ड व रोगाणुमुक्त करने का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि व आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक परिवार के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य की नियमित जांच विहित प्रपत्र व सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य समाचार