गोपालगंज : मांझा प्रखंड के दानापुर गांव में एनएच 28 के किनारे बनाए गए जिला क्वारंटाइन सेंटर को प्रशासन की देखरेख में सैनिटाइज किया गया। यहां दमकल के माध्यम से केमिकल का छिड़काव किया गया है। जिला क्वारंटाइन सेंटर को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया का बीडीओ अजीत कुमार तथा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने निरीक्षण किया। इस क्वारंटाइन सेंटर में विदेश से आने वाले लोगों को रखा गया है।
जिला प्रशासन ने मांझा प्रखंड के दानापुर गांव में एनएच 28 के किनारे स्थित राजीव ग्लोबल स्कूल को जिला क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। यह जिले का सबसे बड़ा क्वारंटाइन सेंटर है। इस क्वारंटाइन सेंटर में विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए रखा गया है। बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि इस क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की प्रतिदिन मेडिकल टीम जांच कर रही है। शनिवार को दमकल की मदद से इस क्वारंटाइन सेंटर में केमिकल का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश के आलोक में प्रतिदिन इस क्वारंटाइन सेंटर को सैनिटाइज किया जा रहा है।
जोखिम में हैं कोरोना से जंग लड़ रहे चिकित्सकों की जान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस