बेतिया। नगर के नौरंगाबाग मोहल्ले में शनिवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर बागड़ मल्लिक और राजेश मल्लिक के परिजन आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि एक पक्ष के विनय मल्लिक व रोहित मल्लिक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। मामले में अरविद मल्लिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी शुक्रवार की शाम बागड़ मल्लिक सड़क पर झाडू लगा रहा था, इस दौरान बाइक से राजेश मल्लिक का पुत्र रौशन मल्लिक गुजरा साइड लेने को लेकर दोनों में हल्की बहस हुई और बात वहीं खत्म हो गई। इसी बात को लेकर शनिवार की सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में विजय मल्लिक, रोहित मल्लिक, राजेश मल्लिक, आकाश मल्लिक, विशाल मल्लिक आदि व एक महिला घायल हो गई। अस्पताल में भी दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। मारपीट होने लगी। स्थिति ऐसी बनी कि अस्पताल में भर्ती लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित की।