Coronavirus: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2902 हुई, अब तक 68 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमितों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की 24 घंटों में 478 की बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में कुल 2902 संक्रमित मामले पाए गए हैं, जिनमें से 2322 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 68 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 165 है।

तेलंगाना में शुक्रवार को 75 नए मामले देश के हर राज्य में हर दिन कोरोना के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, मध्यप्रदेश में करुणा के 10 नए मामले सामने आए हैं जानकारी के अनुसार यह सभी दुबई से लौटे थे और सभी रिश्तेदार है। हालांकि परिवार के 18 सदस्यों के रिपोर्ट नेगेटिव हैं। वहीं राज्य में 154 मामलों में से अकेले इंदौर में 112 मामले हैं।
वहीं तेलंगाना में शुक्रवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मामले पाए गए शुक्रवार को 75 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई। दोनों मौतें दिल्ली के तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की हुई है। अब तक राज्य में 229 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली में 384 पहुंचा आंकड़ा देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से जोर पकड़ रहा है यहां पिछले 24 घंटे में 91 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में मरीजों की संख्या 384 हो गई है। बता दें कि 91 नए मामलों में 77 वह लोग हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में पहुंचे थे। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 179 पहुंच गई है इसमें से भी 33 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
मुंबई में कोरोना के 278 मरीज देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में करोना का कहर अब तक तेज है, यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 490 हो गई है। जिसमें सिर्फ मुंबई में ही 278 मरीज है इतना ही इतना ही नहीं यहां मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटे में यहां अच्छे लोगों की मौत हो चुकी है इसी के साथ यहां मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

अन्य समाचार