मुजफ्फरपुर, जेएनएन। गर्मी की धमक के साथ ही एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) का कहर शुरू हो गया है। एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती गायघाट प्रखंड के रामनगर के मो. सहजैदा का पुत्र मो. खुबैद की जांच रिपोर्ट में शनिवार को एईएस की पुष्टि हुई। वहीं संदिग्ध मोतिहारी के हनुमाननगर निवासी रंजन कुमार को शुक्रवार की देर रात भर्ती किया गया। अब तक इस सीजन में एईएस पीडि़तों की संख्या चार पहुंची गई है। जिसमें सकरा सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के पुत्र आदित्य कुमार की मौत हो चुकी है।
वहीं पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया निवासी रूपन सहनी की पुत्री सपना कुमारी के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर जा चुकी है। जबकि मोतिहारी के चकिया निवासी अरहान का इलाज अभी चल रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने पुष्टि करते हुए बताया कि एईएस को लेकर सभी को अलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है।
एक की जांच रिपोर्ट आनी बाकी
एसकेएमसीएच में पीआइसीयू वार्ड में भर्ती रंजन कुमार की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं मो. खुबैद को 31 मार्च को भर्ती किया गया था। लक्षण के आधार पर डॉक्टर ने एईएस का संदिग्ध मरीज मानते हुए जांच के लिए नमूना भेजा था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। उसके पिता ने बताया है कि सुबह उठने के बाद कमजोरी हुई थी। कय-दस्त के साथ शरीर में ऐठन के साथ बुखार हो गया। जिसके बाद एसकेएमसीएच लेकर आए, जहां उसे भर्ती करके इलाज हो रहा है। मालूम हो कि एईएस से बीते वर्ष 431 बच्चे बीमार होकर भर्ती हुए थे। 111 बच्चे मौत के मुंह में चले गए थे।