आरा। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण और महामारी से चारों तरफ मची अफरा-तफरी के बीच भोजपुर के लिए अभी तक यह खुशखबरी है कि यहां से भेजे गए संभावित 35 कोरोना पीड़ितों के ब्लड सैंपल का जांच रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हो गया है और सभी ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव मिले हैं। अर्थात जांच के लिए भेजे गए 35 ब्लड सैंपल में एक भी कोरोना के रोगी नहीं मिले हैं। जबकि 117 संभावित लोगों का ब्लड सैंपल रिपोर्ट अभी राज्य मुख्यालय में पेंडिग है। इस हफ्ते में यहां से जांच के लिए भेजे गए सभी रिपोर्ट प्राप्त हो जाने की संभावना व्यक्त की गई है। अब तक प्राप्त ब्लड सैंपल जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा है कि भोजपुर में अभी तक एक भी कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। यह जिले के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों के भेजे गए ब्लड सैंपल का जांच रिपोर्ट भी बहुत जल्द ही प्राप्त हो जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भोजपुर में 2,364 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, इसमें 684 अप्रवासी मजदूर हैं। जिन्हें जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अवस्थित सरकारी विद्यालयों में रखा गया है, जहां इनके आवासन एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई है।
आग से 12 झोपड़ीनुमा घर जले यह भी पढ़ें
----
संभावित कोरोना से मृत युवक का जांच रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना
आरा: पिछले दिनों सदर अस्पताल में संभावित कोरोना से मृत युवक का जांच रिपोर्ट शनिवार को देर रात तक प्राप्त हो जाने की संभावना है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि उम्मीद है कि सदर अस्पताल में मृत युवक के ब्लड सैंपल का जांच रिपोर्ट देर रात तक प्राप्त हो जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत का कारण कोरोना वायरस है अथवा कुछ और भी। सभी लोग की नजरें मृत युवक के जांच रिपोर्ट की ओर लगी है। कारण कि उक्त युवक में कोरोना संक्रमण का चिकित्सकों को नजर आया था। तभी चिकित्सकों ने उसे 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस