सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में कटौती, आम लोगों को मिलेगा फायदा

महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने मुंबई क्षेत्र में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (Compressed natural gas) और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (Piped natural gas) की कीमतों में चार-पांच अप्रैल की आधी रात से कटौती करने का फैसला किया है. यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी.

देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम की कमी होगी. सरकार द्वारा प्राकृतिक गैसों के घरेलू उत्पादन में दी गई छूट के कारण आम लोगों को गैस के दामों में कमी का फायदा होगा.
नई दरों के लागू होने के साथ सीएनजी की कीमतें 47.95 रुपये प्रति किलोग्राम और स्लैब-1 में 29.60 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी. वहीं पीएनजी के लिए कीमत स्लैब-2 में 35.20 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.
एमजीएल की तरफ से पेश की गई नई कीमतों के साथ अब सीएनजी के प्रयोग से क्रमश: पेट्रोल और डीजल की तुलना में लगभग 55 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की बचत होगी.
-IANS
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार