नगर परिषद सभापति ने किया सुरक्षा किट का वितरण

सहरसा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 29 में कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद की सभापति सह वार्ड पार्षद रेणु सिन्हा ने निजी कोष से वार्ड के लोगों के बीच सुरक्षा किट का वितरण किया। सभापति ने बताया कि मेरे द्वारा वार्ड नंबर 29 के लोगों के बीच कोरोना महामारी से लड़ने के लिए करीब 350 परिवार के बीच सुरक्षा किट वितरण किया गया है। वहीं नगर पालिका द्वारा शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइज का कार्य शुरू किया है और लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि तीव्र गति से बढ़ रहे संक्रमण को देखते एवं लोगों के सेहत को ध्यान में रखकर पूरे वार्ड में ब्लीचिग पाउडर छिड़काव एवं फॉगिग भी किया जा रहा है। किट वितरण के दौरान मौजूद लोगों उन्होंने अपील करते कहा कि बेवजह कोई घर से नहीं निकले अतिआवश्यक जरूरी पड़ने पर कोई एक आदमी ही बाहर निकलें।

अन्य समाचार