COVID-19: पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 601 केस,अब तक 2,902 मामले

मुंबईः धारावी में 2 नए मामले सामने आए

मुंबई के धारावी में 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से एक पुरुष है और एक महिला. इनको मिलाकर इलाके में अब तक 5 केस सामने आ गए हैं.
पंजाब के CM ने सरकारी खर्चों में कटौती के दिए आदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने अपनी सरकार के सभी विभागों के खर्चों में कटौती के आदेश दिए हैं. सीएम ने ऐसा COVID-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए फंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाया है.
तमिलनाडु में अब तक 485 केस, 422 सिर्फ तबलीगी जमात से जुड़े
तमिलनाडु में आज 74 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 73 मामले सिर्फ तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के हैं. तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने ये जानकारी दी. उनके मुताबिक राज्य में अभी तक 485 केस आए हैं, जिनमें से 422 सिर्फ एक जगह से हैं, जहां से अभी तक सबसे ज्यादा केस आए हैं
जम्मू-कश्मीर में आज आए 14 नए केस
जम्मू कश्मीर में आज 14 नए केस आए हैं और अब पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. 2 लोगों की मौत हुई है
कर्नाटक में अब तक 144 केस
कर्नाटक में आज 16 नए केस आए हैं, जिससे संख्या 144 तक पहुंच गई है. अब तक 11 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है
उत्तराखंड में सामने आए 6 नए मामले
उत्तराखंड में शनिवार को 6 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के अब तक 22 मामले हो चुके हैं
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
तिहाड़ जेल के कैदियों ने सिले मास्क
दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल के कैदियों ने मार्च से अब तक 75 हजार मास्क सिल डाले हैं. इन मास्क का इस्तेमाल ट्रैफिक पुलिस, कैदियों और उन संगठनों में किया जाएगा, जिन्होंनें ऑर्डर दिए थे
यूपीः गौतम बुद्ध नगर में 8 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 55 हो गए हैं
हिमाचल प्रदेश में च्युइंग गम पर 30 जून तक रोक
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बबल गम/च्युइंग गम की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. ये रोक 30 जून तक रहेगी, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके
स्वास्थ्य मंत्रालय-ICMR-गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आगरा में तबलीगी जमात से जुड़े 31 लोग का टेस्ट पॉजिटिव
तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल आगरा के 137 लोगों में से 31 लोगों का covid-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में अब तक 37 एक्टिव केस हैं.
हॉकी इंडिया और गोल्फर अनिर्बान ने किया दान
हॉकी इंडिया ने PM-CARES फंड में 75 लाख रुपये का दान दिया है. वहीं भारत के प्रमुख गोल्फर अनिर्बाण लाहिरी ने भी 7 लाख रुपये देने का फैसला किया है.
पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने वाली अलग-अलग टीमों सो बातचीत की
कोरोना वायरस से लड़ने में लगी अलग-अलग टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की. हॉस्पिटल, आइसोलेशन की क्या सुविधा यह जाना. मेडिकल स्टाफ को किसी चीज की कमी नहीं हो, मोदी ने इसका पूरा ध्यान रखने को कहा.
Prime Minister Narendra Modi also directed the concerned groups and officials to ensure sufficient production, procurement and availability of all essential medical equipment such as personal protective equipment, masks, gloves and ventilators: Prime Minister's office https://t.co/XOboo5N9Xk
महाराष्ट्र में मुंबई नगर निगम ने आज से सभी कॉन्वेंट जोन और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में दस COVID19 स्क्रीनिंग क्लीनिक शुरू किये.
#Maharashtra: Municipal Corporation Greater Mumbai to start from today ten COVID19 screening clinics in all containment zones and densely populated areas where focal outbreak of COVID19 has been observed.
हमारे पास 3000 वेंटिलेटर उपलब्ध
हमारे पास राज्य में 3000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. हमने 2000 से अधिक वेंटिलेटर का ऑडर दिया है. एक तरफ, रोकथाम की कार्रवाई जारी है और दूसरी तरफ, सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है.
We have 3000 ventilators available in the State. We have placed an order for more than 2000 ventilators. On one side, prevention action is on and on the other side, the government is preparing on war footing: Tamil Nadu Health Minister C Vijayabhaskar on COVID19 situation pic.twitter.com/2SpSWy8QNc
देहरादून में लॉकडाउन की वजह से निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जियां बिक नहीं रही हैं जिसकी वजह से यहां के थोक विक्रेताओं को सड़ने के बाद सब्जियों को फेंकना पड़ रहा है.
Uttarakhand: Traders in Dehradun's vegetable market say that they are incurring losses due to #COVID19 lockdown. Harish Kumar, a trader says, "Very few buyers come. Vegetables get spoiled so we have to throw it on roads or in the dump. Nobody is paying heed to our problems". pic.twitter.com/VN9apogmWC
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 6 पॉजिटिव केस है. जमात के 257 लोगों को क्ववांरनटाईन किया गया है.
There are a total 6 Coronavirus positive cases (including 3 positive cases from Markaz Nizamuddin) in the state. Total of 257 persons related to Tablighi Jamat in the state have been identified and quarantined: Himachal Pradesh Director General of Police SR Mardi pic.twitter.com/e5iHgHSd1t
तमिलनाडु में 51 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
तमिलनाडु में 51 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई, मरीज जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था. राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 411 हुई.
A 51-year-old #COVID19 positive patient who attended the Tablighi Jamaat event in Delhi, passed away in Tamil Nadu, today. There are 411 Coronavirus positive cases in the state, out of which 364 are Tablighi Jamaat attendees: State Health Department
भोपाल में कोरोना के 6 नए मामले
मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए है, वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 164 हो गई है.
#UPDATE- 6 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh's Bhopal, taking the total number of cases to 164 in the state: State Health Department https://t.co/wG7znKDRoL
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक-एक हजार की मदद दी
आंध्र प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे वाले 1.3 करोड़ परिवारों को एक-एक हजार रुपये की मदद दी. यह पैसे लॉकडाउन में मदद के रूप में दिए गए हैं.
Government of Andhra Pradesh is providing Rs 1000 each of financial assistance to Below Poverty Line(BPL) families as relief. This one time relief of Rs 1000 is being given to 1.3 crore poor or needy and underprivileged families: Andhra Pradesh Chief Minister's Office. #COVID19 pic.twitter.com/GzZ5By1Lxi
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
#Coronavirus: Bihar CM Nitish Kumar holds a meeting via video conferencing with the health department officials and specialist doctors, in Patna. pic.twitter.com/cxmhrD3lP0
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर बांटे
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, पर्सनल प्रोटक्शन इक्विमेंट और स्पेशल फुल फेस मास्क बांटे. अनिल देशमुख ने बताया कि पुलिस 16-16 घंटे काम कर रही है, उनकी सुरक्षा के लिए उनको ये दिए गए हैं.
Mumbai: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh distributed personal protective equipment, masks and sanitizers to Mumbai police personnel, today. He said,"We want our Police officials to remain safe while they are on duty amid #Coronaviruslockdown". pic.twitter.com/op3XcylI3z
नेपाल में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है. इनमें से दो भारत से गए थे. तीसरा मरीज का रिश्तेदार.
3 fresh coronavirus cases reported in Nepal; Two people have travel history to India and one person is a relative of an earlier positive patient: Nepal Health Ministry
तबलीगी जमात से लौटे युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया
छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक 16 वर्षीय युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले उन 16 लोगों में से एक है जो महाराष्ट्र से कोरबा आए थे और जिला प्रशासन ने उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया था.
A 16-year-old Tablighi Jamaat (Delhi) attendee has tested positive for #Coronavirus, in Chhattisgarh. He is one of the 16 attendees who had came to Korba from Maharashtra and were sent to quarantine by the district administration: Korba District Administration
मध्यप्रदेश में आज कोरोना के तीन मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश में आज तीन कोरोना के मरीजों की मौत हुई. जिसमें दो इंदौर और एक छिदवाड़ा से है. राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 11 हो गया है. वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 158 हो गई है.
3 #Coronavirus positive patients have passed away in Madhya Pradesh; 2 from Indore and 1 from Chhindwara. Death toll in the state has reached 11. There are 158 positive cases in the state (including 11 deaths): State Health Department
असम में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 25 हुई
उत्तर लखीमपुर जिले से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है, इसके बाद असम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, आज जो मामला सामने आया है मरकज से संबंधित है.
One #COVID19 positive case reported from North Lakhimpur District, taking the total number of positive cases in Assam to 25. Today's positive case is related to Markaz Nizammudin in Delhi: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma (file pic) pic.twitter.com/rjOlxTQJT9
2000 मरीजों के लिए सुविधा होगी
लोकनायक जय प्रकाश हॉस्पिटल और जीबी पंत को कोरोना मैनेजमेंट सेंटर बनाया जाएगा. इसके साथ ही इसमें 2000 मरीजों के लिए सुविधा भी होगी.
The Lok Nayak Jai Prakash Narayan and GB Pant hospitals will be converted into #COVID19 management centers with a facility for 2000 patients at the same time: Dr JC Passi, Medical Director, Lok Nayak Jai Prakash Narayan & GB Pant hospitals
श्रीनगर नगर निगम सेनिटाइज करने के लिए बूम स्प्रेयर का इस्तेमाल कर रहा है.
Jammu and Kashmir: Srinagar Municipal Corporation sprays disinfectant on the streets in the city, amid #Coronavirus threat pic.twitter.com/fKnAvXF1Hz
जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 नए मामले
जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है.
#UPDATE Two more #COVID19 positive cases confirmed in Jodhpur, total number of cases has risen to 198 in Rajasthan including 41 Tablighi Jamaat (Delhi) attendees: State Health Department https://t.co/bpbIbLEuK4
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 28 मामले मुंबई में हैं, 15 ठाणे जिले में, 1 अमरावती में, 2 पुणे में और 1 पिंपरी-चिंचवड़ में. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है.
47 fresh Coronovirus positive cases reported in Maharashtra today- 28 in Mumbai, 15 in Thane district, 1 in Amravati, 2 in Pune and 1 in Pimpri Chinchwad; The total number of positive cases in the state rises to 537: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/vUnbMq4YtX
डॉ हर्षवर्धन ने LNJP अस्पताल का दौरा किया
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में COVID19 के लिए बने विभाग का दौरा किया. उन्होंने कहा, इस अस्पताल में यहां 1500 बेड हैं. 290 कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीज भर्ती हैं.
Delhi: Health Minister Dr. Harsh Vardhan visited COVID19 dedicated facility at Lok Nayak Jai Prakash Narayan hospital today. He said," There are 1500 beds here at this hospital. There are 290 COVID19 positive or suspected cases admitted here". pic.twitter.com/pNx6mGM5jq
दिल्ली में फर्जी समाचारों या अफवाहों के फैलने से बचने के लिए सफदरजंग अस्पताल के अधिकारी पुलिस को अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देंगे.
Delhi: To avoid the spread of fake news or rumors, Safdarjung hospital authorities to give names, mobile numbers, email ids of all admins of WhatsApp groups of the hospital to police. #COVID19 pic.twitter.com/7eT8V2PGpe
दिल्ली में कोरोना वायरस के 386 मरीज
कल रात तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 386 मरीज थे. इनमें से 259 मरकज के हैं मतलब 67% लोग एक ही जगह से हैं. बाकी पूरी दिल्ली के 33% मरीज हैं. 2 दिन से कोई नया मरीज तो नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट आ रही हैं आज भी काफी लोगों की रिपोर्ट आनी है.
Till now, there are 386 Coronavirus positive patients incl 259 from Markaz Nizamuddin; We have only 7000-8000 PPE (Personal Protective Equipment) kits left in our stock which will last 2-3 days. We've demanded 50,000 PPE kits on urgent basis: Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/u82icGZh0U
गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों सहित 108 सदस्य क्वारंटाइन में
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 108 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इसमें डॉक्टर, नर्स भी शामिल है. ये सब कोरोना पॉजेटिव 2 लोगों के संपर्क में आए थे. 108 में से 85 घर पर क्वारंटाइन, 23 हॉस्पिटल में हैं.
Delhi: 108 members of Sir Ganga Ram Hospital staff including doctors and nurses have been quarantined after they came in contact with two patients who in their second test report were found positive for #COVID19. Of the 108, 85 are in home quarantine and 23 in the hospital
अहमदाबाद में एक और कोरोना के मरीज की मौत
अहमदाबाद में एक और कोरोना के मरीज की मौत हो गई. अबतक कुल 10 मौत हो चुकी है. 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले भी सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 105 पहुंच गई है.
One #COVID19 patient has passed away in Ahmedabad, the death toll in Gujarat has risen to 10 now. Also, 10 more persons have tested positive for Coronavirus in the state, taking the total number of cases to 105 in the state: State Health Department
एम्स के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दी.
Employees of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to donate one day's salary to Prime Minister's Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund (PM CARES Fund) to fight #COVID19. pic.twitter.com/nCCUxy4QBH
जम्मू कश्मीर में जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पहले कोरोना पॉजेटिव आई थी, अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनके सैंपल का फिर टेस्ट होगा.
Reports of 5 persons in Jammu and Kashmir, who had earlier tested positive for #Coronavirus, have come to be negative in repeat test. Their samples will be taken for another test: Dr. Naveed Shah Medical Superintendent CD Hospital, Srinagar
भोपाल के पहले कोरोना मरीज का टेस्ट नेगेटिव आया
भोपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पहली महिला और उनके पिता जो कि एक पत्रकार हैं अब उन दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Madhya Pradesh: The first woman who tested positive for #Coronavirus in Bhopal and her father who is a journalist have now tested negative for it, both have been discharged from the hospital
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती को धन्यवाद दिया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीएसपी प्रमुख मायावती का शुक्रिया अदा किया, बात दें मायावती ने कोरोना के खिलाफ बीएसपी विधायकों को सरकार का सपॉर्ट करने का आदेश दिया था.
Chief Minister Yogi Adityanath has issued orders for the manufacture of 66 crore triple layer special masks made of 'khadi'. These masks will be washable&reusable. The poor will get it free of cost and for others it will be sold at a nominal price: Uttar Pradesh Govt(file pic) pic.twitter.com/0hWZzzLE2f
मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती करने और उनके इलाज के लिए नगर निगम ग्रेटर मुंबई(MCGM) ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की.
#Maharashtra: Municipal Corporation Greater Mumbai issues standard operating procedures for admission and treatment of #COVID19 patients in #Mumbai. pic.twitter.com/y52DRMLFzU
जोधपुर में 5 नए मामले
राजस्थान के जोधपुर में 5 और लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, राज्य में कुल मामलों की संख्या 196 हो गई है. जिसमें 41 तबलीगी जमात सें संबधित मामले है.
#UPDATE- 5 more persons have tested positive for #COVID19 in Rajasthan's Jodhpur, taking the total number of cases to 196 in the state including 41 Tablighi Jamaat (Delhi) attendees: State Health Department https://t.co/KrDoFRVMMQ
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक.
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath holds high-level meeting to review preparedness and take stock of the situation in the wake of #CoronavirusPandemic, at his residence. pic.twitter.com/YhD4q7PkgT
देशभर में कोरोना के कुल मामले 2902 पहुंचे
देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले 2902 पहुंचे. इसमें 2650 फिलहाल ऐक्टिव. 183 मरीज ठीक हुए, 68 की मौत.
Total number of #Coronavirus positive cases in India rises to 2902 (including 2650 active cases, 183 cured/discharged and 68 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/0WA4SJ9FvO
छिंदवाड़ा में 36 साल के कोरोना मरीज की मौत
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 36 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई, राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 155 पहुंच चुकी है वहीं अबतक 9 मौत हो चुकी है.
Madhya Pradesh: A 36-year-old COVID19 patient passes away in Chhindwara; Total number of positive cases in the state is 155, 9 deaths
महाराष्ट्र के अमरावती में उस 45 साल के व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसकी 2 अप्रैल को मौत हो गई थी.
A 45-year-old man who passed away on 2nd April in Amravati, Maharashtra has tested positive for #COVID19, in his test report that came today: Amravati District Collector, Shelesh Nawal
मुरादाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता विशेष पाल 'कोरोना हेलमेट' पहन कर रहे लोगों को जागरूक
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में गरीब लोगों को खाना बांटने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विशेष पाल 'कोरोना हेलमेट' पहनकर लोगों को कोरोना वायरस पर जागरूक कर रहे हैं। विशेष ने अपनी शर्ट पर एक पेपर भी लगाया है जिस पर लिखा है 'आप घर पर ही रहें। मैं जगह-जगह घूम रहा हूं-कोरोना' #coronavirus pic.twitter.com/FLOjPutk1J
ओडिशा में इस तरह लोगों को जागरूक कर रहे पुलिसकर्मी
ओडिशा: बरहमपुर में पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने और उनसे घरों में रहने की अपील करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
COVID-19: आगरा में 25 और मामले
आगरा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बताया, ''आगरा में कोरोना वायरस पॉजिटिव 25 और मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में कुल मामलों की संख्या 45 हो गई है.''
COVID-19: बीकानेर में एक 60 वर्षीय महिला की मौत
राजस्थान: न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बीकानेर स्थित एक हॉस्पिटल में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.
'COVID-19 से कर्नाटक में अब तक 4 मौत'
बागलकोट (कर्नाटक) के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, ''बागलकोट में कल एक COVID-19 मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 4 हो गई है.''
कोरोना: गोवा में पॉजिटिव केस बढ़कर 7 हुए
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया है कि वहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 7 हो गई है
महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बीच औरंगाबाद में वीडियो कॉल पर हुआ निकाह
# Maharashtra: 'Nikah' of a couple was performed through video call in Aurangabad yesterday amid lockdown due to #Coronavirus pandemic. pic.twitter.com/jHGTOblrAt
प्रयागराज: वॉट्सऐप के जरिए कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
Prayagraj: Police has arrested one, Md Saheed in Bahariya on charges of spreading rumours on #Coronavirus via WhatsApp. pic.twitter.com/WAyx4pzzHh
अमेरिका में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,480 लोगों की मौत
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,480 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा दुनियाभर में रिकॉर्ड है.
वृंदावन में रह रही विदेशी महिलाओं ने जरूरतमंदों के लिए बनाया खाना
मथुरा: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के लिए खाना बनातीं वृंदावन में रह रही विदेशी महिलाएं
केरल में ठीक हुए बुजुर्गों को अस्पताल से मिली छुट्टी
केरल: कोट्टायम में एक युगल 93 वर्षीय थॉमस और 88 वर्षीय थ्रेस्यम्मा, जो COVID-19 पॉजिटिव थे, उन्हें ठीक होने के बाद मेडिकल कॉलेज कोट्टायम से छुट्टी दे दी गई.
COVID-19: देश में अब तक 2,547 पॉजिटिव मामले, 62 लोगों की मौत
दुनियाभर में कहर मचाए हुए कोरोना वायरस का भारत में भी असर गहरा होता जा रहा है. देश में शुक्रवार 3 अप्रैल तक COVID-19 संक्रमण के 2,547 केस आए हैं. गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक देश में 478 नए केस आए जो एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. वहीं इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 62 तक पुहंच गया है. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां 490 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी 384 केस आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अचानक बढ़े मामलों का कारण तबलीगी जमात है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2 दिन में तबलीगी जमात से जुड़े 647 पॉजिटिव केस आए हैं.
वहीं दुनियाभर में COVID-19 के कारण लगभग 11 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 57 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

अन्य समाचार