भागलपुर पुलिस ने कायम की मिसाल, लॉकडाउन में एक जरूरतमंद को खून देकर बचाई जान

भागलपुर पुलिस ने कायम की मिसाल, लॉकडाउन में एक जरूरतमंद को खून देकर बचाई जान

भागलपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर जिले के बबरगंज थानाध्यक्ष पवन‌ कुमार सिंह और उनके सहयोगियों ने इस लॉक डाउन के दौरान शनिवार को एक जरूरतमंद को खून देकर एक मिसाल‌ कायम की है। खुद थानाध्यक्ष पवन‌ सिंह ने बताया कि आज नगर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में शीतला स्थान चौक पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि उसके परिजन का ऑपरेशन होना अनिवार्य है नहीं तो जान चली जाएगी। लेकिन लॉक डाउन की वजह से उनके परिजन नहीं आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में मै गरीब आदमी कहां जाऊं कुछ समझ में नहीं आ रहा है और पैसे भी नहीं है कि मैं कहीं से 'ओ' पोजिटिव ब्लड खरीद सकूं। ब्लड देने के लिए कोई तैयार भी नहीं हो रहा है। इस पर मैंने अपने सहकर्मियों की ओर देखा और उन्हें कहा कि मेरा तो 'ओ' पोजिटिव ब्लड ग्रुप है। मैं इसके लिए तैयार हूं, क्या आप लोग इस नए ऑपरेशन के लिए तैयार हैं। साथ के सहकर्मियों का जवाब यानी बिहार पुलिस का जवाब हां में था और तत्काल हम सभी मायागंज अस्पताल पहुंचे और चारों ने एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। थानाध्यक्ष ने लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि भागलपुर पुलिस आपके साथ है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/विभाकर

अन्य समाचार