प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में रविवार रात नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की शुक्रवार को अपील की। मोदी की इस अपील पर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज में प्रतिक्रया दी है। प्रधानमंत्री के बयान के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया, 'इस दौरान लोग लालटेन भी जला सकते हैं।' उल्लेखनीय है कि राजद का चुनाव चिन्ह 'लालटेन' है।
तेजप्रताप के इस ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मजे लेते हुए मजाकिया अंदाज़ में रीट्वीट किया, 'अब ललटेन का जमाना चला गया। गांव में भी घर घर बिजली पहंच गई है। दीया और मोमबत्ती हिंदू, ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं। मोबाइल तो सबके पास है। इसलिए प्रधानमंत्री ने लालटेन का जिक्र नहीं किया। समझे बबुआ?'