Coronavirus से निपटने के लिए सैलरी में कटौती को तैयार इंग्लैंड के क्रिकेटर्स

कोरोनावायरस के कहर के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला प्लेयर्स अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती करवाने पर राज़ी हो गए हैं. ये वे खिलाड़ी हैं, जिनका कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ सेंट्रल एग्रीमेंट है.

प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि ECB ने खिलाड़ियों की सैलरी में 20 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है और अब पुरुष टीम के प्लेयर्स पांच लाख पाउंड दान करेंगे, जिसे कोरोनावायरस (coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा.
देखिए NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे
पुरुष क्रिकेट टीम के साथ ही महिला टीम की प्लेयर्स भी अप्रैल, मई और जून की सैलरी में कटौती करवाएंगी. महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन हीथर नाइट ने कहा, " सभी खिलाड़ियों ने यह महसूस किया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह एक सही कदम है. हम जानते हैं कि मौजूदा स्थिति किस तरह से खेल को प्रभावित कर रही है और हम इसमें अधिक से अधिक योगदान कर सकते हैं."
ECB पहले ही अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की घोषणा कर चुका है. गौरतलब है कि यूनाइटेड किंगडम में अब तक 38,690 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोनावायरस के इस बढ़ते कहर के बीच और भी कई देशों के क्रिकेट बोर्ड्स ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अपने देश की सरकार को 25 मिलियन श्रीलंका रुपए इस महामारी से लड़ने के लिए दिए हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटरों और ऑफिसर्स ने भी 5 मिलियन रुपए सरकार के इमरजेंसी फंड में दिए हैं. भारत में भी कई क्रिकेटरों ने अपने-अपने तरीकों से पैसे प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दिए हैं. बांग्लादेश के 27 क्रिकेटरों ने अपनी एक महीने की सैलरी का आधा दान देने को कहा है.
देखिये #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे
-IANS

अन्य समाचार