गया । अनुमंडल मुख्यालय सहित शेरघाटी में कुल 11 क्वारंटाइन सेंटर सहित एक आइसोलेषन वार्ड बनाए गए हैं। इसके लिए एसडीएच शेरघाटी में 30 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अबतक आइसोलेशन में एक भी मरीज नहीं है। इधर पूरे प्रखण्ड व अस्पताल में कोरोना को लेकर निर्मित डाटा सेंटर में बाहरी प्रदेश दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मुम्बई, हरियाणा आदि राज्यों से शुक्रवार शाम तक 1463 प्रवासी आ चुके हैं। इसमें 1352 को होम क्वारंटाइन किया गया है, जबकि 93 प्रवासी सेंटर क्वारंटाइन हैं। डाटा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर में 50, एसएमएस जी कॉलेज में 34 जबकि कचौड़ी हाईस्कूल में 9 प्रवासी हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बना है, लेकिन कार्यरत नहीं है। प्रखंड के मध्य विद्यालय योगापुर, पंचायत सरकार भवन ढावचिरैंया, पंचायत सरकार भवन चितापकला, पंस भवन चेरकी, उत्क्रमित हाई स्कूल नकनुपा, मवि चापी एवं मवि बीटीबिगहा को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। तीन के अलावा किसी अन्य सेंटर में प्रवासी नहीं है। लोगों को बार-बार अपील की जा रही है कि लॉकडाउन का पूरा पालन करें। घर में ही रहें। अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलें।