गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों को 10 दिनों में वेंटिलेटर बनाने में सफलता मिली है: विजय रूपाणी
गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों को 10 दिनों में वेंटिलेटर बनाने में सफलता मिली है। वेंटिलेटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। मुझे उम्मीद है कि अब राज्य में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी।
मध्य प्रदेश: भोपाल में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं
भोपाल के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर देहरिया ने कहा कि भोपाल (मध्य प्रदेश) में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 4 तबलीगी जमात (दिल्ली) से हैं और 1 पुलिस कांस्टेबल है। हमने इन मामलों के करीबी संपर्कों का पता लगाया है और हम उनके नमूने इकट्ठा कर रहे हैं।
There are 14 #COVID19 positive cases in Bhopal (MP) till now. Out of these, 4 are Tablighi Jamaat (Delhi) attendees & 1 is Police constable. We've traced close contacts of these cases & we are collecting their samples: Sudhir Dehariya, Bhopal Chief Medical Health Officer (in pic) pic.twitter.com/hOzvjmVzbT
मेडिकल स्टाफ को किसी चीज की कमी नहीं हो, पीएम मोदी ने इसका पूरा ध्यान रखने को कहा
कोरोना वायरस से जंग में लगी विभिन्न टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। हॉस्पिटल, आइसोलेशन की क्या सुविधा यह जाना। मेडिकल स्टाफ को किसी चीज की कमी नहीं हो, मोदी ने इसका पूरा ध्यान रखने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।
Prime Minister Narendra Modi also directed the concerned groups and officials to ensure sufficient production, procurement and availability of all essential medical equipment such as personal protective equipment, masks, gloves and ventilators: Prime Minister's office https://t.co/XOboo5N9Xk
वित्त मंत्रालय ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 2021 के 'महाकुंभ' के लिए 375 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
The Finance Ministry approves Rs 375 Crores for 'Mahakumbh' in Uttarakhand's Haridwar in 2021.
कोरोना वायरस से जंग में लगी विभिन्न टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की
पीएम मोदी ने देश में कोरोना वायरस की प्रतिक्रिया में की जाने वाली गतिविधियों की योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गठित सशक्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता,उचित क्वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधाओं की समीक्षा की।
Prime Minister's office: PM Modi chaired joint meeting of Empowered Groups constituted for planning&ensuring implementation of #COVID19 response activities in country. He reviewed countrywide preparedness regarding availability of hospitals,proper isolation&quarantine facilities. pic.twitter.com/l4dOUVyevu
कोरोना वायरस के हालात पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राज्य में 3000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं
कोरोना वायरस के हालात पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि हमारे पास राज्य में 3000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। हमने 2000 से अधिक वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिया है। एक तरफ रोकथाम के कार्य जारी हैं और दूसरी तरफ सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है।
We have 3000 ventilators available in the State. We have placed an order for more than 2000 ventilators. On one side, prevention action is on and on the other side, the government is preparing on war footing: Tamil Nadu Health Minister C Vijayabhaskar on COVID19 situation pic.twitter.com/2SpSWy8QNc
रेलवे द्वारा सेवाओं को फिर से शुरू करने पर अभी नहीं लिया गया है कोई अंतिम निर्णय: रेलवे
No final decision on resumption of services yet, says Railways as zones prepare plans for restoration of passenger train services.
अगली सूचना तक महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों के लिए कोई अनुमति नहीं: सीएम उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में अगली सूचना तक कोई भी राजनीतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों के लिए कोई अनुमति नहीं होगी।
Till further notice, no permissions to political, religious and sporting events in Maharashtra: CM
14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन का हटना लोगों पर निर्भर करता है: महाराष्ट्र सीएम
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटाया जाएगा नहीं इसका फैसला लोगों के उपर निर्भर है।
Lifting of lockdown after April 14 depends on people: Maha CM
नेपाल: काठमांडू में लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
नेपाल: काठमांडू में लॉकडाउन गाइडलाइंस का उल्लघंन करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नेपाल में 7 अप्रैल तक लॉकडाउन है। pic.twitter.com/E90fFLBWTZ
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पिछले 24 घंटे में 387 लोग गिरफ्तार, 53 पर FIR
To enforce the #Coronaviruslockdown restrictions, 387 persons have been arrested, 52 vehicles seized and 53 FIRs filed during last 24 hours: West Bengal Police
दिल्ली: RPF ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों में खाना बांटे
Delhi: Railway Protection Force distributed food to needy people at Nizamuddin Railway station, amid the #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/tQHo3ojjfj
कोरोना वायरस:16 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं
16 people (out of 56) have tested positive for Coronavirus in the district. All these people are related to Markaz Nizamuddin: Dr Brahmdeep Singh, CMO, Palwal, Haryana pic.twitter.com/wBSTwJq9CC
तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल एक शख्स की तमिलनाडु में मौत।
A 51-year-old #COVID19 positive patient who attended the Tablighi Jamaat event in Delhi, passed away in Tamil Nadu, today. There are 411 Coronavirus positive cases in the state, out of which 364 are Tablighi Jamaat attendees: State Health Department
मध्य प्रदेश के भोपाल में 6 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है
मध्य प्रदेश के भोपाल में 6 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 164 हो गई है।
#UPDATE- 6 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh's Bhopal, taking the total number of cases to 164 in the state: State Health Department https://t.co/wG7znKDRoL
नोएडा में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए सामने, गाजियाबाद में भी एक महिला कोरोना संक्रमित
नोएडा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। चार मरीज सेक्टर-5 स्थित जेजे कॉलोनी नंगला निवासी हैं, जबकि एक मरीज वाजिदपुर का रहने वाला है। दोनों जगहों को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। इधर, गाजियाबाद में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं।
#Coronavirus: Bihar CM Nitish Kumar holds a meeting via video conferencing with the health department officials and specialist doctors, in Patna. pic.twitter.com/cxmhrD3lP0
नेपाल में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं
नेपाल में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो भारत से वहां गए थे। तीसरा पहले से मौजूद मरीज का रिश्तेदार है।
3 fresh coronavirus cases reported in Nepal; Two people have travel history to India and one person is a relative of an earlier positive patient: Nepal Health Ministry
तबलीगी जमात के दिल्ली कार्यक्रम में शामिल 16 साल का लड़का कोरोना पॉजेटिव
तबलीगी जमात के दिल्ली कार्यक्रम में शामिल 16 साल का लड़का कोरोना पॉजेटिव। यह शख्स जमात से महाराष्ट्र गया और फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा। यह 16 लोगों के उस दल का सदस्य जो महाराष्ट्र से कोरबा पहुंचा। फिलहाल उसे क्वारंटीन किया गया।
A 16-year-old Tablighi Jamaat (Delhi) attendee has tested positive for #Coronavirus, in Chhattisgarh. He is one of the 16 attendees who had came to Korba from Maharashtra and were sent to quarantine by the district administration: Korba District Administration
मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव तीन लोगों की जान गई
मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव तीन लोगों की जान गई। राज्य में अबतक 11 मौत। राज्य में अबतक 158 केस सामने आए।
3 #Coronavirus positive patients have passed away in Madhya Pradesh; 2 from Indore and 1 from Chhindwara. Death toll in the state has reached 11. There are 158 positive cases in the state (including 11 deaths): State Health Department
उत्तर लखीमपुर जिले से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उत्तर लखीमपुर जिले से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है, इसके बाद असम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। आज जो मामला सामने आया है मरकज़ निज़ामुद्दीन से संबंधित है।
One #COVID19 positive case reported from North Lakhimpur District, taking the total number of positive cases in Assam to 25. Today's positive case is related to Markaz Nizammudin in Delhi: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma (file pic) pic.twitter.com/rjOlxTQJT9
श्रीनगर को सेनिटाइज करने के लिए बूम स्प्रेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है: श्रीनगर नगर निगम
Jammu and Kashmir: Srinagar Municipal Corporation sprays disinfectant on the streets in the city, amid #Coronavirus threat pic.twitter.com/fKnAvXF1Hz
लोक नायक जय प्रकाश नारायण और जीबी पंत अस्पतालों को कोरोना वायरस प्रबंधन सेंटर में बदला जाएगा: जेसी पासी
The Lok Nayak Jai Prakash Narayan and GB Pant hospitals will be converted into #COVID19 management centers with a facility for 2000 patients at the same time: Dr JC Passi, Medical Director, Lok Nayak Jai Prakash Narayan & GB Pant hospitals
जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं
जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है, इसमें 41 तबलीगी ज़मात(दिल्ली) के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं
#UPDATE Two more #COVID19 positive cases confirmed in Jodhpur, total number of cases has risen to 198 in Rajasthan including 41 Tablighi Jamaat (Delhi) attendees: State Health Department https://t.co/bpbIbLEuK4
कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में आंकड़ा 500 के पार, देश भर में संख्या 2,902 तक पहुंची
देश भर में कोरोना कहर जारी है। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी महाराष्ट्र में रात भर में 47 मरीज बढ़े हैं। इसमें से मुंबई के 28 मरीज हैं। मुंबई को छोड़कर ( ठाणे, कल्याण, वसई विरार नवी मुंबई) 15 और अमरावती से 1 है। पुणे में 2, पिंपरी चिंचवड- 1 मरीज पाया गया। 47 मरीज बढ़ने के साथ ही राज्य महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 537 हो गई है।
47 fresh Coronovirus positive cases reported in Maharashtra today- 28 in Mumbai, 15 in Thane district, 1 in Amravati, 2 in Pune and 1 in Pimpri Chinchwad; The total number of positive cases in the state rises to 537: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/vUnbMq4YtX
एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के लिए लगभग 2000 बेड की व्यवस्था की गई है: डॉ हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के लिए लगभग 2000 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें 1500 बेड एलएनजेपी अस्पताल में और 500 बेड जीबी पंत अस्पताल में हैं। यहां करीब 290 कोरोना वायरस के पॉजिटिव या संदिग्ध मरीज़ हैं जिनमें से 5 आईसीयू में हैं, वो ऑक्सीजन पर हैं।
Delhi: Health Minister Dr. Harsh Vardhan visited COVID19 dedicated facility at Lok Nayak Jai Prakash Narayan hospital today. He said," There are 1500 beds here at this hospital. There are 290 COVID19 positive or suspected cases admitted here". pic.twitter.com/pNx6mGM5jq
पिछले दो दिनों में दिल्ली में 600 लोगों (मरकज़ निज़ामुद्दीन से संबंधित) को क्वारंटाइन किया गया: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले दो दिनों में, दिल्ली में 600 लोगों (मरकज़ निज़ामुद्दीन से संबंधित) को क्वारंटाइन किया गया है।
In the last two days, 600 people (related to Markaz Nizamuddin) in Delhi have been quarantined. We are trying to trace all contacts: Delhi Health Minister Satyendra Jain
यूपी के महाराजगंज में 6 कोरोना मरीज की पुष्टी, सभी दिल्ली के तबलिगी जमात में हुए थे शामिल
35 close contacts of the 6 positive cases have also been quarantined. The four villages that they belong to are being sanitised and movement of people in these villages have been completely restricted to contain the spread of #Coronavirus: Maharajganj DM, Ujjawal Kumar https://t.co/VpbX8b01Na
फर्जी समाचारों या अफवाहों के फैलने से बचने के लिए सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों को करेंगे होंगे ये काम
फर्जी समाचारों या अफवाहों के फैलने से बचने के लिए सफदरजंग अस्पताल के अधिकारी पुलिस को अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देंगे।
Employees of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to donate one day's salary to Prime Minister's Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund (PM CARES Fund) to fight #COVID19. pic.twitter.com/nCCUxy4QBH
दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के 108 लोग क्वारंटाइन, कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे
दिल्लीके गंगाराम हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के 108 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स भी शामिल है। ये सब कोरोना पॉजेटिव 2 लोगों के संपर्क में आए थे। 108 में से 85 घर पर क्वारंटाइन, 23 हॉस्पिटल में हैं।
Delhi: 108 members of Sir Ganga Ram Hospital staff including doctors and nurses have been quarantined after they came in contact with two patients who in their second test report were found positive for #COVID19. Of the 108, 85 are in home quarantine and 23 in the hospital
जम्मू कश्मीर में जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पहले कोरोना पॉजेटिव आई थी, अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है
जम्मू कश्मीर में जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पहले कोरोना पॉजेटिव आई थी, अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके सैंपल का फिर टेस्ट होगा।
Reports of 5 persons in Jammu and Kashmir, who had earlier tested positive for #Coronavirus, have come to be negative in repeat test. Their samples will be taken for another test: Dr. Naveed Shah Medical Superintendent CD Hospital, Srinagar
कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने 66 करोड़ ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल खादी मास्क बनाने का ऑर्डर दिया
कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने 66 करोड़ ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल खादी मास्क बनाने का ऑर्डर दिया। ये मास्क धोकर फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। गरीब को यह फ्री में मिलेंगे बाकी लोगों के लिए कीमत सामान्य होगी।
Chief Minister Yogi Adityanath has issued orders for the manufacture of 66 crore triple layer special masks made of 'khadi'. These masks will be washable&reusable. The poor will get it free of cost and for others it will be sold at a nominal price: Uttar Pradesh Govt(file pic) pic.twitter.com/0hWZzzLE2f
कोरोना वायरस: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का शुक्रिया किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का शुक्रिया किया। दरअसल, मायावती ने कोरोना के खिलाफ बीएसपी विधायकों को सरकार का सपॉर्ट करने का आदेश दिया था।
Chief Minister Yogi Adityanath has thanked Bahujan Samaj Party Chief, Mayawati for directing BSP MLAs to support Government's efforts to combat #COVID19.CM said that everyone should rise above political differences&stand together in this:Uttar Pradesh Information Dept (File pics) pic.twitter.com/WsSFHo8TCF
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिकारियों संग बैठक की।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath holds high-level meeting to review preparedness and take stock of the situation in the wake of #CoronavirusPandemic, at his residence. pic.twitter.com/YhD4q7PkgT
कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती को लेकर MCGM ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की
मुंबई में कोरोना वायरस के मरीज़ों को भर्ती करने और उनके इलाज के लिए नगर निगम ग्रेटर मुंबई(MCGM) ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की।
#Maharashtra: Municipal Corporation Greater Mumbai issues standard operating procedures for admission and treatment of #COVID19 patients in #Mumbai. pic.twitter.com/y52DRMLFzU
कोरोना वायरस से देश में अब तक 68 लोगों की मौत, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2600 के पार
देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के देश भर में कुल मामले 2902 पहुंचे। इसमें 2650 फिलहाल ऐक्टिव हैं। इन मामलों में 183 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 68 की मौत भी हो चुकी है।
Total number of #Coronavirus positive cases in India rises to 2902 (including 2650 active cases, 183 cured/discharged and 68 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/0WA4SJ9FvO
कोरोना से मध्यप्रदेश में एक और मौत, 36 साल के शख्स की गई जान
Madhya Pradesh: A 36-year-old COVID19 patient passes away in Chhindwara; Total number of positive cases in the state is 155, 9 deaths
महाराष्ट्र में 2 अप्रैल को एक 45 साल के शख्स की मौत हुई थी वो कोरोना पॉजेटिव थी
महाराष्ट्र में 2 अप्रैल को एक 45 साल के शख्स की मौत हुई थी। आज उसकी रिपोर्ट आई जो कोरोना पॉजेटिव आई।
A 45-year-old man who passed away on 2nd April in Amravati, Maharashtra has tested positive for #COVID19, in his test report that came today: Amravati District Collector, Shelesh Nawal
कोच्चि: फ्रांस के 112 नागरिक केरल में फंस गए थे, सभी को पेरिस पहुंचाया गया
कोच्चि में फ्रांस के 112 नागरिक केरल में फंस गए थे। इन्हें एयर इंडिया ने एयरलिफ्ट करके पेरिस पहुंचाया। जाने से पहले इनकी स्क्रीनिंग हुई।
Kochi: 112 French nationals, who were stranded in Kerala due to lockdown, were airlifted by a special Air India flight to Paris,today morning.Their baggage was disinfected & they were screened at the Cochin Intl airport's health desk before departure. #Kerala #Coronaviruslockdown pic.twitter.com/Yhqsy70B8G
जम्मू और कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
जम्मू और कश्मीर के कुलगाम के मंज़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस के मुताबिक अब तक 2 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।
Jammu and Kashmir: Encounter underway between security forces & terrorists in Manzgam of Kulgam. According to the police, 2 terrorists reportedly killed so far. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/mYodL4iYvn
बीकानेर: कोरोना वायरस से 60 साल की महिला की मौत
A 60-year-old #COVID19 positive woman patient passed away in Rajasthan's Bikaner, earlier today. 12 new positive cases confirmed in Rajasthan, taking the total number of cases to 191 including 41 Tablighi Jamaat (Delhi) attendees: State Health Department
आगरा में कोरोना वायरस के 25 और मामलों की पुष्टि हुई है
कोरोना वायरस को लेकर आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कहा कि आगरा में कोरोना वायरस के 25 और मामलों की पुष्टि हुई है, जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हुई।
25 more #Coronavirus positive cases confirmed in Agra, taking the total number of cases to 45 in the district: Agra District Magistrate Prabhu N Singh
पाकिस्तान में लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने ऐसे हमला किया था
# Pakistan: Locals in Karachi's Liaquatabad area pelted stones and chased away a police van amid the lockdown, yesterday. pic.twitter.com/OcqTX4riEI
कर्नाटक में कोरोना वायरस से चौथे मौत की पुष्टि हुई
कर्नाटक के बागलकोट में कल एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज़ का निधन हो गया। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4 हो गई है।
A #COVID19 positive patient passed away in Bagalkot yesterday; taking the total death in the state to 4: Deputy Commissioner, Bagalkot, #Karnataka
एक शख्स कोरोना वायरस की थीम पर बना हेममेट पहनकर लोगों को जागरूक कर रहा है
यूपी के मुरादाबाद में एक शख्स कोरोना वायरस की थीम पर बना हेममेट पहनकर लोगों को जागरूक कर रहा है। वह लोगों से बाहर नहीं निकलने को कह रहा है।
Moradabad: Vishesh Pal, a social worker, wears a #coronavirus-themed helmet & appeals to people who are out on the streets to stay at home, during the lockdown imposed to prevent spread of the disease. He says, "I appeal to people to stay at home to ensure safety of everyone". pic.twitter.com/vxGcqT45Cp
कोरोना संकट के बीच प्रियंका गांंधी ने की सीएम योगी से अपील, कहा- मेडिकल स्टाफ की बात सुनने की जरुरत
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है। यूपी सरकार से मैं अपील करती हूं कि समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है।
गोवा में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जानकारी दी कि सेंट एस्टीवम के एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसने विदेश यात्रा की थी। गोवा में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
A person from St Estevam with foreign travel history has tested positive for #COVID19. The total number of positive cases in Goa rises to 7: Goa Health Minister Vishwajit Rane (file pic) pic.twitter.com/1k7FEl8FK2
कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली के ओखला में सब्जी और फल मंडी खुली
कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की ओखला में सब्जी और फल मंडी खुली हुई है।
Delhi's Okhla vegetable and fruit mandi remains operational amid the nationwide lockdown to prevent the spread of #Coronavirus pic.twitter.com/U2A5tUW5Gy
गुजरात के सुरेंद्रनगर में सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की मौत
Gujarat: Five people killed, one injured after a car rammed into a truck in Limbdi, Surendranagar district, early morning today pic.twitter.com/FAREPWUho3
जम्मू कश्मीरः कुलगाम जिले में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
Encounter underway between security forces & terrorists in Manzgam of Kulgam.Terrorists trapped at the encounter site. More details awaited: Jammu and Kashmir Police
कोरोना वायरसके आगे अमेरिका पस्त, एक दिन में सबसे अधिक 1480 की मौत
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना वायरस के आगे पस्त होता दिख रहा है। शुक्रवार को सबसे अधिक 1480 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले अमेरिका में 24 घंटे में 1169 लोगों की मौत हो चुकी है।