Delhi Tabligi Markaj case : निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले तीन लोगों को क्वारंटाइन में भेजा गया

मधुबनी, जेएनएन । हजरत निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में भाग लेनेवाले तीन लोगों को मधवापुर प्रखंड के गांवाें से पकड़ा गया है। प्रशासन ने पुलिस की सहायता से मध्य विद्यालय मधवापुर के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन में भेजा दिया। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अनिल कुमार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने यह सूची प्रखंडों को भेजी थी। इसके आधार पर बीडीओ बैभव कुमार ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. कामेश्वर महतो के साथ पुलिस की सहायता से तीनों जमातियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा। इसमें एक महिला भी शामिल है।

थर्मल स्क्रीनिंग
बताया जाता है कि निजामुद्दीन में हाल ही में आयोजित तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले मधवापुर के वार्ड संख्या सात से एक महिला एवं वार्ड संख्या दस से एक पुरुष को पकड़ा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. कामेश्वर महतो ने दोनों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके बाद मध्य विद्यालय मधवापुर के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। हालांकि, दोनों ने प्रशासन को बताया कि वे लोग चार माह पूर्व तब्लीगी जमात में भाग लिए थे। इन दोनों के अलावा तब्लीगी जमात में भाग लेनेवाले पिहवारा गांव के एक व्यक्ति को उसके घर से ही पकड़ा गया। उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद गांव स्थित विद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन में भेजा गया।
14 दिनों के लिए क्वारंटाइन
बीडीओ बैभव कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में भाग लेनेवाले मधवापुर के तीन लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है। प्रशासन अब इन तीनों का इतिहास खंगाल रही है। ये लोग जमात से लौटने के दौरान किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे। कहां-कहां गए थे। ये जानकारियां जुटाई जा रही हैं। टीम में एसआइ विमल कुमार सिंह, डाॅ. मनोज कुमार, लैबी टेक्नीशियन सुनील राम समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

अन्य समाचार