मुंबईः धारावी में Covid-19 से मरने वाले शख्स ने अपने घर दी थी तबलीगी जमातियों को पनाह

मुंबई स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्‍लम एरिया धारावी में 56 वर्षीय जिस शख्स की कोविड -19 ( covid-19) से मौत हुई थी, उसने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों को अपने घर में पनाह दी थी. बीएमसी के मुताबिक ये व्यक्ति धारावी के जिस इलाके में रहता था वहीं पर इसने अपने दूसरे कमरे में 5 से 6 जमातियों को रहने की जगह दी थी.

ये सभी लोग निजामुद्दीन से तबलीगी जमात में शिरकत करने के बाद धारावी रहने आये थे. मुंबई पुलिस अब ये भी पता लगा रही है कि कहीं ये व्यक्ति खुद भी तो जमात में शामिल होने नही गया था. पुलिस इसके 14 दिनों के कॉल रिकार्ड्स और लोकेशन ट्रेस कर रही है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
इससे पहले धारावी में सामने आए कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस पहले केस में 56 साल के शख्‍स का टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई थी. इस व्यक्ति के पूरे परिवार को भी निगरानी में रखा गया है.
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए, इनमें 28 मामले सिर्फ मुंबई के हैं. इस बात को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मरकज में शामिल होने वाले लोगो को गोली मार देना चाहिए.
भारत की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2902 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण अभी तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है. 183 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2650 अभी भी एक्टिव केस हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार