जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन मिलिटेंट ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि इन आतंकी ने हाल ही में एक नागरिक की हत्या की थी. शनिवार सुबह यह मुठभेड दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दामहल बेल्ट में खल बटपोरा के मैन गोरी इलाके में शुरू हुई थी.

सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम ने पूरे इलाके में 34 आरआर सर्च ऑपरेशन लांच किया.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
सुरक्षाबलों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल की टीम आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुंची तो उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.
काफी देर तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों का कहना है कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि उन्हें और भी आतंकियों के यहां छिपे होने की सूचना मिली है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार