देश में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज, जानिए बिहार में कितने हैं

कोरोना वायरस भारत समेंत विश्व के ज्यादातर देशों में अपना पैर पसार चुका है. भारत में इस बीमारी से अबतक 3 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं इस बीमारी से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौ-त हो गई है. वहीं बताया जा रहा है कि इस बीमारी से अबतक 200 से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घऱ चले गए हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. शुक्रवार को पूरे देश में 502 नए मामले सामने आए हैं. इधर बिहार में इस बीमारी से अब तक 31 लोग संक्रमित हुए हैं शुक्रवार को दो नए मरीजों का मामला सामने आया है. बिहार में 4 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर चले गए हैं. यहां एक व्यक्ति की मौ-त हो गई है.

शुक्रवार को स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एडवाइजरी में बताया गया है कि पिछले 2 दिनों में 14 राज्यों में कमसे कम 647 तबगीली जमात को लोगों के कोरोना कनेक्शन सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि तबगीली जमात के कार्यक्रम की वजह से इतने मामले सामने आ रहे हैं. इससे देश में लॉकडाउन को तगड़ा झटका लगा है.

कोरोना में बढ़ रहे मामलो को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी ने कहा है कि अगर हम पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर गौर करें तो यह पता चलता है कि एक खास स्तर पर बढ़ोतरी की वजह से ऐसा हुआ है. उन्होंने साफ साफ कहा है कि निजामुद्दीन में हुए तबगीली जमात के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक संक्रामक बीमारी का मुकाबला कर रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना से 502 लोग पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें से महाराष्ट्र-3 और दिल्ली में तेलंगाना में 2-2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आंध्रप्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियामा और कर्नाटक में एक एक व्यक्ति की मौत की खबर हैं.

अन्य समाचार