लॉकडाउन खुलने के बाद भी इस महीने रिलीज नहीं होंगी फिल्में!

देश में आगामी 15 अप्रैल तक 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. कई फिल्में बनकर तैयार हैं लेकिन ये कब रिलीज होंगी, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी कुछ दिनों तक किसी फिल्म के रिलीज होने के कोई आसार नहीं हैं.सरकारी निर्देशानुसार 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहला शुक्रवार 17 अप्रैल को होगा. इस साल के फिल्मी कैलेंडर के अनुसार इस दिन शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी मेगास्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज होने वाली थी.
इसके बाद फिर अगले शुक्रवार यानी कि 24 अप्रैल को जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' पर्दे पर आने वाली थी. इसी दिन अनुराग बासु के निर्देशन में बनी 'लूडो' भी सिनेमाघरों में आने वाली थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी. अभी भी इन फिल्मों को लेकर कोई नहीं घोषणा नहीं की गई है. क्योंकि लॉकडाउन खत्म होगा या फिर इसे और बढ़ाया जाएगा इस बारे में अभी पक्के में नहीं बताया जा सकता.
दूसरी बात यह भी है कि अगर लॉकडाउन खत्म हो भी जाता है तो लोग इतनी जल्दी बाहर निकलेंगे नहीं. इसलिए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद मेकर्स स्थिति का जायजा लेकर ही अपनी फिल्मों की नई डेट की घोषणा करेंगे. फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी उन्हें कुछ दिनों की मोहलत की जरूरत होगी. ऐसे में अप्रैल में किसी फिल्म के रिलीज होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

अन्य समाचार