'कृष्ण' नितीश भरद्वाज ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, वीडियो शेयर कर कही ये अहम बात

महाभारत के कृष्ण इंस्टाग्राम परबी.आर. चोपड़ा के हिट 'महाभारत' सीरियल को एक बार फिर टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. इस सीरियल में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए नीतिश भारद्वाज ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है.

इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने साथ हुए एक चमत्कार के बारे में बताया. वीडियो में नीतिश ने बताया कि अब तक उनके इस वीडियो को 35 लाख लोगों ने देखा और यह 1 करोड़ 12 लाख लोगों तक पहुंचा. इससे नीतिश इतने खुश हैं कि उन्होंने अब जल्द ही ट्विटर और यूट्यूब भी ज्वाइन करने की घोषणा कर दी, ताकि वह अपने फैंस से जुड़े रह सकें और 'महाभारत' से लेकर 'गीता' तक से जुड़ी दिलचस्प बातें और किस्से शेयर कर सकें.
GRATITUDE - I express my gratitude to Ma Bhagwati & all of you for liking my last video. So i have decided to grow my online family on Twitter, Instagram & Youtube channel too. Links are given here on Fb. Plz follow & subscribe to be a part of my online family on other platforms too. I am a mere mortal with little success due to your love. Here i appeal to you to learn from my mistakes too. Plz continue to hear my videos & share if you like them. - Love, health & peace. #NitishSpeaks #NitishBharadwaj #Krishna #Mahabharat #Gratitude
A post shared by Nitish Bharadwaj (@nitishbharadwaj.krishna) on Apr 1, 2020 at 3:55am PDT

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में नीतिश कहते हैं कि वह कोई भगवान नहीं हैं. कई लोग उनसे कहते हैं कि आप वास्तव में श्री कृष्ण हैं. इस पर अपने दोनों कान पकड़ते हुए उन्होंने कहा कि मैं कोई भगवान नहीं हूं. वास्तव में भगवान हर किसी के अंदर होता है, बस जरूरत है तो खुद को पहचानने की.

अन्य समाचार