गोपालगंज : जिले में कोराना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ने के बाद शुक्रवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सड़कों पर सख्ती दिखाई। इस दौरान सड़क पर निकलने वाले लोगों से घर से बाहर निकलने को कारण पूछकर पुलिस ने बेवजह निकले लोगों पर लाठियां चटकाई। शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस शबर से लेकर गांवों में काफी सक्रिया दिखी। पुलिस की इस सक्रियता को देखकर सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की सख्ती को देखकर बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। लॉकडाउन के दौरान दवा, डेयरी, फल, सब्जी की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहीं। पूरे दिन पुलिस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए एक्शन में दिखी। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अपने घरों में नहीं निकलने की अपील की जाती रही।
दो नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद पुलिस ने बढ़ाई चौकसी यह भी पढ़ें
लॉकडाउन के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा लगातार घर से बाहर नहीं निकलने की अपील किया जा रहा था। इसी बीच थावे तथा इसके बाद उचकागांव व भोरे प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव एक-एक मामला सामने के बाद पुलिस ने सड़कों पर निकलने वालों लोगों पर सख्ती बढ़ा दिया। शुक्रवार की सुबह से शहर के विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिस कर्मी लोगों को घर से बाहर निकलने की वजह पूछने लगे। पुलिस की सख्ती को देखकर सड़क पर निकलने से परहेज करते रहे। इस दौरान सीओ विजय कुमार सिंह तथा नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार आम लोगों से अपने घरों से नहीं निकलने की अपील करते दिखे। पुलिस बेवजह घरों से निकालने वालों के खिलाफ एक्शन में रही। शहर के सिनेमा रोड, मौनिया चौक, अंबेडकर चौक, पुरानी चौक, घोष मोड, थाना चौक, जादोपुर मोड व बंजारी मोड सहित सभी चौक चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बेवजह घर से निकल कर घूम रहे लोगों पर लाठियां चटका कर उन्हें घर में खदेड़ दिया। सदर एसडीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि लॉकडाउन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस