पकरीबरावां मदरसा में ठहरे दस जमाती जांच के लिए सदर अस्पताल भेजे गए

पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद गली में एक मदरसे में ठहरे हैदराबाद के 10 तब्लीगी जमातियों को जांच के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेजा गया। प्रशासनिक सुरक्षा के बीच सभी को एंबुलेंस से नवादा ले जाया गया। बीएचएम विश्वजीत देवगन ने बताया कि पकरीबरावां में शुरुआती जांच में कोरोना से संबंधित कोई ऐसे लक्षण नहीं पाए गए। एहतियात के तौर पर उन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेजा गया है। गौरतलब है कि पकरीबरावां के जामा मस्जिद गली स्थित एक मदरसे में बाहरी लोगों को ठहरे होने की सूचना पर पकरीबरावां के लोगों के कान खड़े हो गए थे। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की स्वास्थ्य जांच की थी। बाद में वरीय पदाधिकारी सुनील सिन्हा ने सभी को सदर अस्पताल नवादा ले जाकर जांच करवाने को कहा था। निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई और सभी को जांच के लिए नवादा ले गई। अब देखना यह है कि इन जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव होती है अथवा पॉजिटिव।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार