राजधानी के स्कूलों में शुरू हुई ऑनलाइन क्लास, हर दिन पांच घंटे पढ़ा रहे शिक्षक

पटना, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजधानी के अधिकांश स्कूलों ने शुक्रवार से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई है। जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा, स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। अधिकांश स्कूलों ने ऑनलाइन पाठ्य-सामग्री भी तैयार की है। सीबीएसई ने भी सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाई शुरू की जाए।

दीक्षा पोर्टल पर 1 से 12वीं तक की पाठ्य सामग्री डाली
सीबीएसई ने अपने दीक्षा पोर्टल पर कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की पाठ्य सामग्री डाल दी है। इससे बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। वहीं राजधानी के डीएवी स्कूलों ने अपने बच्चों के लिए प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई की व्यवस्था की है। स्कूल के शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेते हैं। जिस तरह स्कूलों में शिक्षक क्लास लेते थे, उसी तरह अब ऑनलाइन क्लास लेते हैं। डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूएस प्रसाद का कहना है कि लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई में विलंब नहीं हो, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी की गई है।
एप के माध्यम से बच्चे कर रहे क्लास
पाटलिपुत्र डीएवी की प्राचार्य कुमारी प्रिया का कहना है कि सभी क्लास के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार कर लिया गया है। जूम एप के माध्यम से स्कूल के बच्चे सुबह दस बजे शिक्षक से जुड़ जाते हैं। क्लास दो बजे तक चलती है। इसके बाद शाम को पांच बजे वाट्सएप के माध्यम से बच्चों को होमवर्क दिया जाता है। प्रत्येक रविवार को विशेष क्लास की व्यवस्था की गई है। उसमें शामिल होकर छात्र अपने सभी तरह के संदेह दूर कर सकते हैं।
घर पर पढ़ाई करने वाली छात्रा अन्वेषा का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई काफी आकर्षक है। पहली बार इस तरह की पढ़ाई करने का मौका मिला है। प्रतिदिन पांच घंटे तक ऑनलाइन पढ़ाई कर रही हूं।
सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय ने प्रत्येक बच्चे को बेहतर से बेहतर स्टडी मैटेरियल मुहैया कराने के लिए के सभी स्कूलों से प्रोजेक्ट मांगा है ताकि उसका उपयोग अन्य स्कूल भी कर सकें। स्कूलों से बेस्ट वीडियो की मांग की गई है। सहोदय के अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन सिन्हा एवं पूर्व सचिव डॉ. सीबी सिंह का कहना है कि बोर्ड के निर्देशानुसार सभी स्कूलों ने ऑनलाइन अध्ययन के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार किया है।

अन्य समाचार