खुशखबरी: इस देश में बन गई कोरोना वायरस की वैक्सीन, प्रयोग रहा सफल!

इंटरनेट डेस्क। अब लगता है कि दुनिया में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन विकसित करने का दावा दिया है।


यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने इस प्रकार का दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अन्य देशों की तुलना में बहुत जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित कर ली है।
पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर आंद्रिया गमबोट्टो ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया हमने इस वैक्सीन को चूहे पर प्रयोग किया है और इसके परिणाम बेहद ही सकारात्मक मिले हैं। इस वैक्सीन का नाम पिटगोवैक रखा गया है।

गौरतलब है कि अभी तक अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण स्थिति बहुत ही खबरा है। यहां पर संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख से पार हो चुकी है। इसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी चिंतित नजर आ रहे हैं।

अन्य समाचार