ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लॉकडाउन (Lockdown) के दिनों में हवाई जहाज से पिज्जा (Pizza) और बीयर (Beer) की डिलीवरी लोगों तक की जा रही है. कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया के लोग कुछ इस तरह से थोड़ा-बहुत एंजॉव कर पा रहे हैं.
ट्रायल के तौर पर हुई शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके में सड़क के किनारे ही 'द डनमरा वेसाइड इन' डिनर प्वॉइंट स्थित है. इसी डिनर प्वॉइंट ने ट्रायल के तौर पर दूर-दराज के इलाकों में एक छोटे से फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट के जरिए डिलीवरी शुरू की.
देखिये NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे
डिनर प्वॉइंट के मैनेजर और पिज्जा कुक बेन एंडरसन ने बताया, "हमने जिन जगहों पर पिज्जा पहुंचाया, वहां के लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. उन लोगों को इतना पसंद आया कि वो ब्रेकफास्ट में भी पिज्जा खाने लगे."
उन्होंने बताया कि हवाई जहाज से पिज्जा डिलीवर करने की खबर जब लोगों तक पहुंची तो डिमांड काफी बढ़ गई. शुक्रवार को यहां से 3,000 किमी की दूरी पर स्थित एक रेडियो स्टेशन से कॉल आई और पिज्जा डिसीवरी की मांग की गई.
एंडरसन ने बताया कि उनकी टीम के लिए इतनी अधिक दूरी तक डिलीवरी कर पाना संभव नहीं है. वो कहते हैं कि फिलहाल हम 100 किमी के दायरे में ही डिलीवरी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई राज्यों ने बंद की सीमाएं
ऑस्ट्रेलियाई राज्यों ने नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के प्रयास में अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इतिहास में पहली बार, देश के सबसे बड़े राज्य वेस्टर्न (पश्चिमी) ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया.
राज्य के प्रीमियर मार्क मैकगोवन ने शुक्रवार को कहा, "ये नई कठिन सीमा बंद होने का मतलब है कि हम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को एक द्वीप के भीतर अपने द्वीप में बदल देंगे."
उन्होंने कहा कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया एक अनोखी स्थिति में है. आइसोलेशन अब हमारा सबसे अच्छा बचाव है. हमें अपने सबसे अच्छे लाभ के लिए इसका उपयोग करने की आवश्यकता है.
देखिये #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे