अररिया। सिकटी प्रखंड में अब तक बाहर से आए 622 लोगों की स्क्रीनिग कर होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। सूचना के बाद मेडिकल टीम लगातार काम कर रही है। जबकि बाद मे आए लोगों मे से सोलह लोगों को विद्यालयों मे स्थापित आपदा राहत केन्द्र सह क्वारंटाइन सेंटर मे रखा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि तेरह लोग खोरागाछ पंचायत मे तथा तीन लोग डेढ़ुआ पंचायत मे रह रहे हैं। जिसके रहने की सरकारी व्यवस्था की गई है। कोरोनो संक्रमण के विश्वव्यापी बचाव के लिए सरकार के द्वारा सामाजिक दूरी बनाकर रखने के निर्देशों के पालन करवाने मे सबसे बड़ी बाधा के रूप में बाहर से आये लोगों का है, जो बिना जांच कराए अपने घर मे रहकर समुदाय को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बचाव के प्रखंड के सभी चौदह पंचायतों मे एक एक मवि को चिन्हित कर क्वारंटाइन सह आपदा राहत केंद्र बनाया गया है। जिसमें बाहर से आये लोगों की जांच कराकर क्वारंटाइन में रखा जाएगा। रहने एवं भोजन के लिए सामुदायिक रसोइघर चलाया जाएगा। इसके लिए अंचलाधिकारी रवि प्रसाद पासवान प्रभारी पदाधिकारी होंगे। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधाकर कुमार पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के रुप में काम करेंगे। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आपदा केंद्र प्रभारी तो पंचायत सचिव सामुदायिक रसोई के प्रभारी होंगे।विकास मित्र एवं कचहरी सचिव सहयोगी के रूप मे काम करेंगे। चिन्हित विद्यालयों मे मजरख में मवि डैनिया, आमगाछी में मवि आमगाछी, मुरारीपूर में मवि पहाड़ा, बोकंतरी में मवि भूताहा, भिड़भिड़ी में मवि मसुण्डा, ठेंगापूर में मवि ठेंगापूर, कौआकोह में मवि रामनगर पोठिया, बरदाहा में मवि ढंगरी, खोरागाछ में मवि खोरागाछ, दहगामा में मवि दहगामा, पड़रिया में मवि पड़रिया, कुचहा में मवि डिम्हिया, डेढ़ुआ में मवि सोहागमाड़ो व बेंगा ये मवि बेंगा में केन्द्र बनाया गया है।सभी केन्द्रो पर प्रतिदिन आशा, एएनएम, विकास मित्र कचहरी सचिव एवं विद्यालय प्रधान अपनी जवाबदेही का निर्वहन कर रहे हैं।
दभड़ा में अंधाधुंध फायरिग, पुलिस ने दो खोखा किया बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस