समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने जिले के सभी बड़े होटल मालिकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में आपदा की घड़ी है। जिसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन किसी भी होटल को क्वारंटाइन या आइसोलेशन वार्ड के लिए ले सकती है। क्वारंटाइन या आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने पर वहां की सारी सुविधाएं जैसे खाना, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था यथा संभव होटल मालिक खुद कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नवादा जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है, परंतु हमें पूर्व से सतर्क रहना आवश्यक है। कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में हम सभी को एक जुट होकर कार्य करना होगा, तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे। उन्होंने सभी होटल मालिकों से कहा कि अभी तक आपलोग का सहयोग सराहनीय रहा है। आवश्यकता पड़ने पर अगर किसी भी होटल मालिक द्वारा नकारात्मक रवैया पाए जाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। मौके पर प्रशिक्षु आइएएस साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार आदि उपस्थित थे।
पकरीबरावां मदरसा में ठहरे दस जमाती जांच के लिए सदर अस्पताल भेजे गए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस