मुंबई (Mumbai) . राकांपा ने कोरोना (Corona virus) को हराने की 'सामूहिक शक्ति' की भावना प्रदर्शित करने के लिए लोगों से दिए जलाने की अपील करने वाले संदेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शु्क्रवार को आलोचना करते हुए कहा कि इस संदेश ने नागरिकों को काफी निराश किया है. महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह अपेक्षा की जा रही थी कि मोदी कोविड-19 (Kovid-19) से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात करेंगे लेकिन इसके बजाए लोगों से दीये जलाने को कहा गया. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि मोदी जी के शुक्रवार (Friday) को सुबह नौ बजे दिए गए भाषण से लोग काफी निराश हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को अपेक्षा थी कि प्रधानमंत्री कोविड-19 (Kovid-19) संक्रमण को काबू करने के लिए उठाए गए केंद्र के कदमों के बारे में बात करेंगे और संक्रमित लोगों के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे लेकिन उन्होंने दीये जलाने को कहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार (Friday) को देशवासियों से अपील की कि वे रविवार (Sunday) पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.