अरवल। एक ओर जिला प्रशासन आवश्यक सामाग्रियों का मूल्य निर्धारित कर आम आवाम को बड़ी राहत देने की कोशिश कर रही है। लेकिन दूसरी ओर दुकानदार अपने-अपने दुकानों में मूल्यतालिका की सूची नहीं रख रहे हैं। परिणामस्वरूप ग्राहकों से मनमाने पैसे की वसूली की जा रही है। हालांकि गुरुवार को ही किजर बाजार में अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की बात भी कही थी लेकिन इसके बावजूद भी शांतिपूरम, इमामगंज समेत अन्य बाजारों में ग्राहकों से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं।
बीडीओ ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस