'दीया लेकर हाथ में आ जाना रात में' पीएम नरेंद्र मोदी के मैसेज पर भोजपुरी गाना वायरल, फैंस से मिल रहे ऐसे रिएक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 अप्रैल) को रात नौ बजे मोमबत्ती, दीये, टॉर्च , मोबाइल फोन टॉर्च जलाने की बात कही है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस से देश को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने लोगों को इस बात की जानकारी दी। इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग लगातार पीएम मोदी को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोगों को प्रधानमंत्री का यह तरीका भा रहा है।

इसी बीच '5 अप्रैल के दिया लेके बारी ह लोग 9 बजे रात में' नामक भोजपुरी गाना भी रिलीज कर दिया गया। रिलीज होते ही गाने को लोगों से जमकर प्यार मिल रहा है। लोग लगातार इस गाने को सुन रहे हैं। इस गाने को भोजपुरी स्टार लालू साजन ने गाया है। इससे पहले भोजपुरी में 'कोरोना वायरस' के नाम कई गाने रिलीज किए गए हैं। इन गानों को लोगों द्वारा अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं।
ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में वाइफ अपने पति से करोना वायरस के डर की वजह से दूर से ही फ्लाइंग किस देने को कह रही है। राजेश सारणपुरी द्वारा लिखा गया भोजपुरी गाना 'वायरस के डरे किस्स ना देब' कोरोना वायरस के भारत में आने के बाद से एक बार फिर यह गाना सुर्खियों में है। फैंस गाने को देखकर इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytApWMy8IMnkY(){var p = new YT.Player("div_ApWMy8IMnkY", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "ApWMy8IMnkY"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytApWMy8IMnkY");

अन्य समाचार