नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के कई नए केस मिले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ताजा अपडेट करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 386 हो गए हैं। जबकि दो और लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले दिल्ली स्वास्थ्य विभाग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में अब तक कोरोना वायरस 384 मामले मिले हैं और कोविड-19 की वजह से 5 लोगों की मौत हुई थी।
Total #Coronavirus positive cases in Delhi rises to 386,after 93 fresh cases were reported today in the national capital.259 out of the total positive cases are those, who had attended Tablighi Jamaat event. Total death toll due to COVID19 rises to 6 after 2 deaths occurred today pic.twitter.com/SXag2DGiLl
14 राज्यों में तबलीगी जमात के 647 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित
दिल्ली सहित 14 राज्यों में तबलीगी जमात के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (3 अप्रैल) को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं।
एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में 4 अप्रैल से ओपीडी रहेगी बंद राष्ट्रीय राजधानी में चार अप्रैल से एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी । दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये दोनों अस्पताल उन पांच केन्द्रों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 2 अप्रैल को की गई बैठक में यह फैसला किया गया। आदेश में कहा गया कि एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में चार अप्रैल से ओपीडी बंद रखने का फैसला किया गया है।