कोरोना संकट में एकता कपूर ने अपनी एक साल की सैलरी 2.5 करोड़ रु बालाजी टेलीफिल्म्स के मजदूरों की मदद के लिए समर्पित की

कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट रहा है जिसके चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है । ऐसे में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अलग-लगर तरह से मदद के हाथ बढ़ाए जा रहे हैं । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री सहायाता कोष में कोरोना के खिलाफ जंग में दान देने की भी अपील की है । प्रधानमंत्री की अपील पर देश के लगभग हर बड़े क्षेत्र के दिग्गजों ने आगे बढ़कर कोविड-19 से निपटने में अपना योगदान दिया । और अब इस लीग में एकता कपूर भी शामिल हो गयी हैं । एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स में अपने कर्मचारियों के प्रति मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए अपनी एक वर्ष की सैलरी जो कि 2.5 करोड़ रु है, उन्हें समर्पित करने का निर्णय लिया है ।

एकता कपूर के अनुसार इससे निपटने का एक ही रास्त है, एकजुटता
निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "कोरोना संकट का प्रभाव बहुत बड़ा, अभूतपूर्व और बहुआयामी है । हम सभी को ऐसी चीजें करने की जरूरत है जो हमारे आसपास और हमारे देश के लोगों की परेशानियों को कम करने में मददगार हो । यह मेरी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम विभिन्न फ्रीलांसर और दिहाड़ी कर्मचारियों की देखभाल करें जो बालाजी में काम करते हैं और जिन्हें वर्तमान परिदृश्य में कोई शूटिंग न होने की वजह से और अनिश्चितता का सामना करने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
इसलिए मैंने अपनी एक साल की सैलरी यानी 2.5 करोड़ रुपये बालाजी टेलीफिल्म्स में देने का फैसला किया है ताकि मेरे सहकर्मियों को संकट की इस अवधि के दौरान और पूर्ण लॉकडाउन में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े । इससे निपटने का एक ही रस्ता है, एकजुटता ! सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।"
The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy pic.twitter.com/OGpygoclXZ - Ekta Kapoor (@ektarkapoor) April 3, 2020

The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy pic.twitter.com/OGpygoclXZ
- Ekta Kapoor (@ektarkapoor) April 3, 2020
हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है कि हम लॉकडाउन के इस समय में जितना संभव हो उतनी सरलता से पीड़ित लोगों की मदद कर सकें। दिहाड़ी मजदूर राष्ट्र की रीढ़ हैं जो सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं ।
एकता जैसी शख्सियत का आगे आकर, इस तरह का बड़ा कदम उठाना देश भर में कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो अपनी लोकप्रियता का सही इस्तेमाल करते हुए, दूसरों के लिए सही उदाहरण स्थापित करते हैं ।

अन्य समाचार