जहानाबाद। नगर परिषद क्षेत्र के बभना में शुक्रवार को सवेरे एक महिला की मौत हो जाने के कारण वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मौत से दहशतजदा ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वहां पहुंचे। टीम के लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीके झा ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा जाएगा तभी मौत के कारण का पता चल पाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बभना गांव में बेबी देवी नामक एक महिला कई दिनों से बीमार थी। गुरुवार की रात उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था लेकिन उसके स्वजन उसे पटना न ले जाकर घर लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सवेरे गांव के लोगों ने यह जानकारी दी कि उस महिला की मौत कोरोना से हो गई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना से नहीं हुई है बल्कि बीमारी से ही उसकी मौत हुई है।
बैंकों में शारीरिक दूरी बनाए रखने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस