Lockdown: बिना राशन कार्ड भटक रहे लोगों की समस्या दूर, अलग प्वाइंट से बंटेगा नए आवेदकों का राशन

नई दिल्ली /अनामिका सिंह। जिन लोगों का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना था और इस विषम परिस्थितियों में सरकारी राशन का लाभ लेने के लिए राशन दुकानों से लेकर विधायक के कार्यालयों व निगम पार्षदों के यहां चक्कर काट रहे थे। उनकी परेशानियों का जल्द ही हल निकल जाएगा।

Corona को लेकर केजरीवाल, सिसोदिया पेरेंटिंग पर करेंगे चर्चा, अभिभावकों को दिया न्योता दुकानों के बजाय अलग प्वाइंट से बांटा जाएगा राशन दरअसल कैबिनेट ने फेसला लिया है कि ऐसे लोगों को राशन की दुकानों के बजाय अलग प्वाइंट से राशन बांटा जाएगा। जिसका निर्देश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को जारी कर दिया गया है। प्वाइंट अधिकतर स्कूलों में बनाए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के अधिकारियों को दी जाएगी और उनपर नजर रखने का काम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के स्पेशल कमिश्नर व अन्य अधिकारी करेंगे।
लॉकडाउन के 21 दिन बाद होगा क्या? जानने के लिए पढ़ें ये खास रिपोर्ट
शुक्रवार को जारी किए गए हैं निर्देश बता दें कि विभाग के सहायक आयुक्त (एडमिनिस्ट्रेशन) की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किए गए हैं कि अस्थायी राशन ई-राशन कार्ड डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू, दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर बनवाया जा सकता है। जहां आवेदक को अपनी पूरी डिटेल के साथ ही प्रतिमाह आमदनी भी बतानी होगी। उपयुक्त अभ्यर्थी को ई-राशन कार्ड का कूपन मुहैया करवाया जाएगा। जिसे लेकर वो दिल्ली सरकार द्वारा चयनित किए गए प्वाइंट से राशन प्राप्त कर सकेगा।
Lockdown: दिल्ली के बाटला हाउस और जामिया नगर की मस्जिदें शुक्रवार की नमाज के लिए बंद
सोशल डिस्टेंस का भी रखा जाएगा ध्यान राशन वितरित स्कूलों या फिर अन्य चयनित प्वाइंट से किए जाएंगे। जिसके लिए डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के अधिकारियों की डयूटी लगाई जा रही है। ताकि राशन दुकानों के स्थायी व इन अस्थायी अभ्यर्थियों के चलते किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो और सोशल डिस्टेंस भी बना रहे।
विभाग का कहना है कि इससे सिर्फ कोटाधारक पर भी राशन वितरित करने का भार नहीं पडेगा। जमीनी तौर पर राशन वितरित हो रहा है या नहीं इस पर पूरी नजर सर्किल के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर रखेंगे। जबकि विभाग के स्पेशल कमिश्नर वाईवीवीजे राजशेखर व एडिशनल कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी इसके ओवर आॅल इंचार्ज होंगे। जिनका काम राशन वितरण के पूरे प्रोसेस पर निगाह बनाए रखना व उचित कार्रवाई करना होगा।

अन्य समाचार