शाहजहांपुर में भी मिला एक कोरोना पॉजिटिव

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के मदरसे में पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान विदेश और देश से आए 16 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था तथा जांच के बाद उनका सैंपल लखनऊ केजीएमसी भेजा गया था. लखनऊ से आई रिपोर्ट के अनुसार एक थाईलैंड निवासी युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बाकी 15 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली में मरकज जमात की बैठक में शाहजहांपुर और थाईलैंड के लोगों ने शिरकत की थी बैठक के बाद बैठक से लौटने के बाद 16 लोग थाना कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला खलील शर्की के मरकब मस्ज़िद तरामद शाह में 12 मार्च से रुके हुए थे. जिनमें 9 थाईलैंड, 2 तमिलनाडु तथा 5 शाहजहांपुर के लोग थे. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर राजकीय मेडिकल कालेज में परीक्षण के लिए भेज दिया था डॉक्टरों द्वारा सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था. जिसमें थाईलैंड निवासी एक युवक मरापीह हैंग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार मस्ज़िद के आस पास के एक किलोमीटर के दायरे को सैनेटाइज किया जा रहा है जिससे लोगों में संक्रमण न फैले.वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अभय सिन्हा ने बताया कि शाहजहांपुर प्रशासन द्वारा 16 लोगों को कोरोना पीड़ित होने के संदेह में मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनका प्राथमिक परीक्षण करने के बाद जांच के लिए लखनऊ केजीएमसी भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि थाईलैंड से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मेडिकल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित को कोरोना से बचाव के लिए आइसुलेशन के एल-1 वार्ड में रखा गया है. श्री सिंह ने बताया कि पीड़ित को अभी तक किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत बुखार वगैरह नही है इसीलिए उसको एल-1 वार्ड में रखा गया है.

अन्य समाचार