उ.प्र. में लाॅकडाउन के आदेश को तोड़ने वाले 197486 वाहनों का चालान, वसूले गए 3 करोड़ रुपये.

03 Apr, 2020 08:50 PM | Saroj Kumar 229

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान आदेश की अनदेखी करने वाले 197486 वाहन चालकों का आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चालान किया गया है।


पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने लॉकडाउन के सिलसिले में दिए गये आदेश के क्रम में लगाये गये 5273 बैरियर एंव नाकाें पर 944953 वाहन चेक किये गये । उन्होंने बताया कि गैरजरुरी वाहन लाने वाले 197486 लोगों का चालान किया।


उन्होंने बताया कि इस अवधि में 14738 वाहनों को सीज किया गया। आदेश की अनदेखी करने के कारण वाहन चालकों से 3,91,80,243 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया। उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले 7738 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। उन्होंने बताया कि इनके अलावा ई सी एक्ट के तहत 94 मामले दर्ज कराये गये।


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए देश्व्यापाी लॉकडाउन के चलते लोगों को घर में रहने के आदेश है लेकिन उसकी अवहेलना करने वालों की संख्या आये दिन बढ़ रही है और उनका चालन किया जा रहा हैं ।

अन्य समाचार