भारत में कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया गया है. ऐसे में लोगों को घऱ से बाहर निकलने से मना दर दिया गया है. ऐसे में उन लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है जो लोग रोज कमाते थे और रोज खाते थे. ऐसी स्थिति में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि कोई गरीब भूखा न मरे इसलिए केंद्र सरकार लोगों की आर्थिक मदद करेगी.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार आने वाले तीन महीने तक जन-धन खाते में 500-500 रुपये लोगों के खाते में देगी. इसको लेकर बिहार के छपरा जिला प्रशासन ने इस काम को करने में तत्परता दिखाई है. सारण जिला के अग्रणी जिला प्रबंधक सुजीत कुमार ने एक खाका तैयार किया है. इसमें किसी भी महिला को अपना पैसा निकालने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. अकाउंट न. के अधार पर डेट का निर्धारण किया है.
आपको बता दें कि 9 अप्रैल के बाद कोई भी खाता धारी किसी भी बैंक के कार्यदिवस के दिन ब्रांच में जाकर अपना पैसा निकला सकते हैं. इसके साथ ही 8 करोड़ महिलाओं को भी 3 महिने तक मुफ्त एलपीजी रसोई गैंस देने का वादा किया है. वित्त मंत्री ने इन योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा था कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेंहु और चावल तीन महिने तक मिलेगा. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 3 महिने तक एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का ऐलान किया है.