विद्यालय को आश्रय केंद्र बनाया, ग्रामीणों को किया जाए जागरूक-सत्य देव सिंह

ग्रामीणों में जागरूकता* आज हमारा देश ही नही बल्कि सेकड़ो देशों में कोरोना वायरस फैला हुआ है. देश दुनियां में इस समय कोरोना को लेकर भय का माहौल है. कि देशों में तो बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे समय में जो जहाँ है वहीं रहे घर से बाहर न निकले तो ही अच्छा है. ऐसा करके हम खुद अपनी व अपने परिवार ,देश को सुरक्षा देने में कामयाब होंगे. सरकार ने इसी दिशा में कदम उठाते हुए लाकडाउन किया है. सरकार के नियमों का पालन करें, तथा जनता को भी जागरूक करें. लहेंगा ग्राम पंचायत के समाज सेवी सत्य देव सिंह ने अपने गांव में किया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय को आश्रय केंद्र बनाया है. जो लोग देस व प्रदेश के अन्य शहरों से आये हुए है,उसमें ठहरने की उचित ब्यवस्था की है. उन सब की वंही पर खाने पीने की समुचित ब्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य ब्यवस्था के लिए डाक्टरों की टीम लगी हुई है. ऐसे ही देश के सभी ग्राम प्रधान व समाज सेवी समाज की सेवा के लिए आगे आ जाएं तो कोरोना जैसी महामारी को गांव में प्रवेश नही कर सकती है इस पर विजय पाने में समय नही लगेगा (जी एन एस न्यूज़ )

अन्य समाचार