CISF के 11 जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि, सभी छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थे तैनात

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश के कुछ सीआईएसएफ जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। ये सभी जवान मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात थे। जानकारी के मुताबिक कुल 11 सीआईएसएफ जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सभी जवानों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। बता दे पिछले दिनों में कुल 142 जवान क्वारंटाइन किये जा चुके है।

कुल 142 जवानों में से 4 की पुष्टि गुरूवार को और आज शुक्रवार को 7 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पालघर में अब तक 11 लोग संक्रमित पाए गए है। वही 109 लोगों के नमूने जांच के लिए गए हुए है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दहाई हजार पार कर चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवान ने जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने के बाद 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से से 12 की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है। उन्होंने बताया कि 156 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

अन्य समाचार