नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लॉक डाऊन (lock down) में भले ही आप ऑफिस की जगह घर से ही काम करने में लगे हैं मगर नगर निगम को आपकी राजधानी (capital) की चमक की भी पूरी चिंता है। लिहाजा आपके पीछे दो शिफ्टों में लुटियंस दिल्ली को साफ रखने का अभियान चलाया जा रहा है। कम पानी से पूरे इलाके को साफ करने के लिए मैकेनिकल रोड स्वीपर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
UP में Lockdown तोड़ कर नमाज, पुलिस पर किया पथराव
इलाके को साफ रखने के लिए दो शिफ्टों में हो रही है कार्रवाई नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) लॉकडाउन के दौरान लुटिंयस दिल्ली की सभी प्रमुख सडकों को 5 मैकेनिकल रोड स्वीपर से साफ करवा रही है। एनडीएमसी का उद्देश्य पूरे इलाके में स्वाच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण बनाने का है। जिसके चलते लगातार दो शिफ्टों में काम का संचालन किया जा रहा है।
SC ने प्रवासी मजदूरों को होटल और रिसॉर्ट्स में ठहराने वाली याचिका को किया खारिज
रोजाना होती है 360 किलोमीटर की सफाई एनडीएमसी एरिया करीब 42.74 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसकी सड़कों की कुल लंबाई 136 किलोमीटर है और इसकी सफाई के लिये व्यापक लंबाई 360 किलोमीटर है। लॉकडाउन अवधि के दौरान स्वच्छता और स्वस्थता बनाए रखने के लिए लगभग 190 किमी प्रतिदिन सड़क की दैनिक या वैकल्पिक दिन पर सफाई इन मेकेनिकल रोड स्वीपरों से की जा रही है। मैकेनिकल रोड स्वीपर सड़कों की सफाई के लिए कम से कम पानी के उपयोग के साथ पर्यावरण के अनुकूल शिष्टाचार में मोटर चालित सफाई तकनीक के माध्यम से सफाई अभियान चला रहे हैं।
Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के खिलाफ जंग में 10 करोड़ से अधिक की धनराशि की दान
न्यूनतम पानी से होती है सड़कों की सफाई इन मोटराइज्ड स्वीपर में स्प्रिंकलर सिस्टम लगे है जिससे इनके द्वारा गीली सफाई की व्यवस्था होती है, जोकि एनडीएमसी के क्षेत्र को सफाई होते समय धूल मिट्टी के प्रदूषण से बचाती है। वहीं एनडीएमसी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सडक रख-रखाव विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी इस सफाई प्रक्रिया के कार्य की देखरेख, समन्वय व व्यापक निगरानी कर रहे हैं। मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान स्वस्थ वातावरण और पर्यावरण बनाये रखने के लिये सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई स्वच्छता किए जाने के उद्देश्य के लिए एक परामर्श भी जारी किया है।
यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान
इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास
coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच
यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार
कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम'
Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें
कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज
कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब
मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित
लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी