Lockdown के सन्नाटे के बीच घर पर आकर बदमाशों ने फायरिंग की, फोन से जान से मारने की धमकी भी दी

अररिया, जेएनएन। बिहार में अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा स्थित शिव मंदिर चौक के समीप बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई। लॉकडाउन के सन्नाटे के बीच अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीण दहशत में आ गए। इतना ही नहीं, शुक्रवार को फोन कर फिर से धमकी दी। सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो खोखे बरामद किए हैं।

इस बाबत पीडि़त प्रभुनाथ मिश्र के पुत्र अजीत कुमार मिश्र ने पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन के मुताबिक गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के शिव मंदिर चौक के समीप अजित अपने घर में थे। इसी बीच कुछ अपराधियों ने उनके घर को घेर कर बाहर से भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने की चुनौती देने लगे।
गृहस्‍वामी के बेटे के घर से नहीं निकलने पर बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए कहा कि जल्दी घर से बाहर निकलो नहीं तो पूरे परिवार को गोली मारकर खत्म कर देंगे। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग हल्‍ला मचाने लगे। वहां लोगों की भीड़ जुटते देख सभी बदमाश अपनी बाइक से भाग निकले। पीडि़त के मुताबिक बदमाशों द्वारा दी धमकी से उन्हें सोनामणि गुदाम ओपी क्षेत्र के पलासमनी गांव के राहुल झा के होने का आभास मिला।
बदमाशों ने 7070042499 नंबर से सुबह में उनकी मोबाइल पर कॉल कर पुन: धमकी दी है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि मोबाइल कॉल से स्पष्ट हुआ है कि राहुल ने अपने साथियों के साथ गुरुवार की रात को गोलियां चलाई थीं। वे लोग उनकी हत्या की नीयत से उनके घर तक आए थे। इधर थाना प्रभारी राम अयोध्या राम ने बताया कि मामला संदिग्ध है। विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार