कोरोना के चलते एकता कपूर ने छोड़ी अपनी एक साल की सेलरी, नहीं लेंगी 2.50 करोड़ रुपये

टीवी सीरियल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रोड्यूसरा एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कोरोना वायरस के चलते हो रहे नुकसान पर एक बड़ा फैसला लिया है. एकता कपूर अपने प्रोडक्‍शन हाउस में एक साल में 2.50 करोड़ की सेलरी (Ekta Kapoor one year salary 2.50 cr) लेती हैं. लेकिन अब एकता ने अपनी पूरी एक साल की सेलरी छोड़ने का फैसला लिया है. एकता ने ये फैसला प्रोडक्‍शन हाउस में इस दौर में हुए घाटे के चलते लिया है.दरअसल कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इसी के चलते फिल्‍मों और टीवी सीरियल्‍स की शूटिंग भी बंद है. ऐसे में टीवी के प्रोडक्‍शन हाउसों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए एकता ने ये बड़ा फैसला लिया है.

अन्य समाचार