Corona Mumbai: लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही इस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट पहुंच गए घर, सब पूछ रहे कैसे?

कोरोना वायरस की भारत में दस्तक ने पूरे मनोरंजन उद्योग को ठप कर दिया है। न तो नई फिल्में बन रही हैं और न ही टीवी धारावाहिकों का कोई नया एपिसोड। डेली सोप्स का तो रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है। लेकिन रियलिटी शोज के पास तो इन्हें बंद करने के अलावा कोई चारा ही नहीं रह गया। लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही रियलिटी शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को घर जाने की चिंता सताने लगी। अब ऐसे में सवाल उठता है कि अब वे प्रतियोगी कहां हैं?

टीवी पर इस समय सिंगिंग, डांसिंग, एक्शन के कुछ ही रियलिटी शो चल रहे थे। इनमें जी टीवी का सारेगामापा लिटिल चैंप्स का आठवां सीजन, सोनी का इंडियाज बेस्ट डांसर, कलर्स का खतरों के खिलाड़ी और एमटीवी का रोडीज 18 शामिल हैं। खतरों के खिलाड़ी पहले से ही बुल्गारिया में शूट हो चुका है इसलिए उस पर लॉक डाउन की कोई आंच नहीं आई। कलर्स का एक और शो मुझसे शादी करोगे, कोरोना के चलते समय से पहले ही बंद कर दिया गया। इसकी शूटिंग किसी तरह आननफानन में निपटा कर शो का फिनाले कर दिया गया।
लेकिन, कलर्स की तरह दूसरे चैनल भाग्यशाली नहीं रहे। जी टीवी का शो सारेगामा लिटिल चैंप्स इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। इस शो में देश भर के तमाम इलाकों से बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मुंबई पहुंचे थे। चैनल के सूत्रों का कहना है कि संभवत: लॉकडाउन की जानकारी शो के निर्माताओं को पहले ही हो गई थी। इसीलिए जनता कर्फ्यू के दूसरे ही दिन चैनल ने शो के सारे प्रतिभागियों को उनके अभिभावकों समेत उनके घर पहुंचा दिया था।
इस अफरातफरी के बीच सबसे ज्यादा दिक्कत में हैं टेरेंस लुईस, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा वाले शो इंडियाज बेस्ट डांसर के प्रतिभागी। इस शो के प्रतिभागियों के बारे में अमर उजाला की पड़ताल में पता चला कि शो के जो जो प्रतिभागी मुंबई से थे उन्हें तो उनके घर तक पहुंचा दिया गया। लेकिन, इंडियाज बेस्ट डांसर के जो प्रतिभागी बाहर से आए थे, उन्हें चैनल ने अपनी जिम्मेदारी पर मुंबई के ही एक होटल में ठहराया हुआ है। चैनल ने इन प्रतिभागियों के खाने पीने औऱ जरूरत पड़ने पर दवा आदि का इंतजाम भी किया है।
इन तीन शोज के अलावा एक शो एमटीवी का भी इन दिनों ऑन एयर था। रोडीज नाम के इस शो के साथ खास बात ये है कि इसकी शूटिंग या इसके प्रोडक्शन को काफी गोपनीय रखा जाता है। यही वो शो है जिसमें आय़ुष्मान खुराना को अपनी फिल्म विकी डोनर का विचार मिला था और इसी शो के जजों के चेहरे एक बार पुणे में काले कर दिए गए थे। लॉकडाउन के समय इसके प्रतियोगी कहां थे और उनकी खैरियत के लिए चैनल या प्रोडक्शन हाउस की तरफ से क्या इंतजाम किए गए हैं, इस बारे में चैनल की प्रवक्ता ने अपने कहीं और व्यस्त होने की बात कहकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

अन्य समाचार