इतने करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार होगी महाकाव्य 'रामायण', फिल्म की तैयारियों पर हुआ खुलासा पीएम मोदी के वीडियो सन्देश पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाये बेहद मजाकिया मीम्स, पर साथ ही दिया सन्देश

कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए पूरे भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। ऐसे में दर्शकों को बोरियत से बचाने के लिए दूरदर्शन ने एक शानदार पहल की है और 90 के दशक के सुपरहिट सीरियल 'रामायण' को एक बार फिर छोटे पर्दे पर पेश किया है।


टीवी दर्शकों की तरफ से 'रामायण' सीरियल को जबरदस्त सराहना मिल रही है और यह शो टीआरपी में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण हर सुबह 9:00 पर रात 9:00 बजे टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। रामायण के लिए दर्शकों के क्रेज को देखते हुए बॉलीवुड निर्माता इस महागाथा पर फिल्म बनाने के विचार में तेजी दिखा रहे हैं।

आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंतेना ने अपने आने वाले रामायण प्रोजेक्ट के बारे में कुछ खास जानकारियां दी है। बता दें, रामायण पर बनने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म के बारे में काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। निर्देशक नितेश तिवारी का कहना है, इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की जाए तो इस पर करीब 400 करोड़ के आसपास का बजट खर्च हो सकता है।

दंगल निर्देशक का कहना है ,'रामायण जैसे महाकाव्य को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश करने के लिए वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट बेहद उच्च तकनीक के होंगे और ऐसे में बजट पर फिल्म के काफी खर्चा होगा। अभी तक हमने रामायण के कई वर्जन देखे हैं और हमारे राइटर पिछले 3 सालों से 300 से भी ज्यादा रामायण वर्जन पर रिसर्च करके स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं।

नितेश तिवारी ने आगे कहा, 'हमने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को वाल्मीकि रामायण पर बेस्ड स्क्रिप्ट पर बनाने की योजना तैयार की है। हमें उम्मीद है कि हम दर्शकों को एक बेहतर और शानदार रामायण का वर्जन पेश कर पाएंगे। हमें इस फिल्म में मोरल रिस्पांसिबिलिटी का भी बेहद ध्यान रखना होगा ताकि दर्शकों को हमारा वर्जन पसंद आए। '

फिल्म की कास्टिंग को लेकर नितेश तिवारी ने अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका को राम-सीता के किरदार के लिए अप्रोच किया जा रहा है। नितेश का कहना है अभी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई कंफर्म खबर नहीं है जैसे ही कास्टिंग फाइनल होगी फिल्म के मेकर्स द्वारा अनाउंसमेंट किया जाएगा।
पीएम मोदी के वीडियो सन्देश पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाये बेहद मजाकिया मीम्स, पर साथ ही दिया सन्देश

अन्य समाचार