शाहरूख खान ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सरकार को बहुत ही बड़ा दान किया है। किंग खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, इंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट, रेड चिलीज वीएफएक्स और एनजीओ मीर फाउंडेशन ने सात अलग अलग संगठन को मदद दी है। जिसके बाद सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री और स्थानीय विधायक आदित्य ठाकरे ने भी शाहरूख को धन्यवाद किया है। जिस पर शाहरुख ने शानदार जवाब दिया है।
शाहरुख खान ने आदित्य ठाकरे को जवाब देते हुए लिखा है- इस तरह के संकट के वक्त में हमें एक-दूसरे का धन्यवाद करने की जरूरत नहीं है। हम एक परिवार की तरह हैं। मैं आभारी हूं कि आप महाराष्ट्र के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और जब भी आपको अकेले समय मिलता है ... एक कविता या दो लिखें। आप को ढ़ेर सारा प्यार।
वहीं, रोटी बैंक फाउंडेशन को जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा- आप सभी बहुत महान कार्य कर रहे हैं। हमें खुशी है कि हम आपकी सहायता कर पा रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी शाहरुख ने लिखा कि- इस मुसीबत में हमें साथ खड़े होकर एक दूसरे की सेहत का ध्यान रखना है।
कोई शक नहीं कि शाहरुख खान ने एक बार फिर लोगों के दिल जीत लिये हैं। फिलहाल कोरोना महामारी की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जो 14 अप्रैल तक जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी के 'दीये जलाओ' भाषण पर मजेदार मीम्स- अक्षय कुमार से लेकर बिग बी की तस्वीरें वायरल
शाहरुख खान की चारों कंपनियों में मिलकर पीएम केयर फंड, महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया है। इसके अलावा वो अलग अलग फाउंडेशन के साथ जुड़कर देश के जरूरतमंदों की मदद करने वाले हैं।
शाहरुख खान जरूरतमंदों की मदद
पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की सरकार के साथ हेल्थ वर्कर्स के लिए 50000 पीपीई किट
एक साथ फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई में लगभग 5,500 परिवारों को एक महीने तक खाना
रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रति दिन 10000 लोगों के लिए एक महीने के लिए तीन लाख मील किट्स उपलब्ध कराना
दिल्ली में 2,500 मजदूरों को कम-से-कम एक महीने तक दैनिक आवश्यकताएं देना
यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड की 100 एसिड अटैक सर्वाइवर्स को मासिक भत्ता देने और उनकी बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखने की बात की है।
शाहरुख खान किंग खान
कुछ मिलाकर देखा जाए तो शाहरुख खान ने भले ही दान करने की रकम ना लिखी हो, लेकिन सभी मान चुके हैं कि शाहरुख रियल मायने में किंग खान और दिलवाले हैं।
शाहरुख खान लोगों ने किया था ट्रोल
जब अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 25 करोड़ का योगदान दिया था। उसी दिन के बाद शाहरुख खान को लगातार ट्रोल किया जा रहा था कि उन्होंने अभी तक डोनेशन क्यों नहीं दिया। हालांकि शाहरुख फैंस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। कोई शक नहीं कि शाहरुख की घोषणा के बाद अब सभी के मुंह बंद हो गए हैं।
शाहरुख खान बॉलीवुड परिवार ने की तारीफ
बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशकों ने भी शाहरुख के दरियादिली की दिल खोलकर तारीफ की है। डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने ट्वीट करते हुए लिखा - क्या शानदार कदम। सारे संगठनों का एक साथ आना ही इस समय सबसे ज़रूरी है। बहुत ही अच्छा और सटीक कदम।
शाहरुख खान फैंस ने लगाई तारीफों की झड़ी
वहीं, फैंस ने लिखा है कि देश की शान शाहरुख खान। एक और यूजर्स ने कमेंट किया है, बड़े दिलवाले हैं आप, हर इंसान के लिए एक प्रेरणा हैं।
source: filmibeat.com